UP: जमीनी विवाद से परेशान होकर युवक परिवार समेत आत्मदाह करने विधानसभा पहुंचा, पुलिस ने बचाया
हरदोई का एक परिवार जमीन से जुड़े विवाद को लेकर इस कदर परेशान हो गया कि सभी ने आत्मदाह करने का फैसला ले लिया. जिसके चलते परिवार वाले विधानसभा पहुंच गये. किसी तरह पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
लखनऊ: लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दबंगों से परेशान एक युवक अपने परिवार के साथ हरदोई से विधानसभा के सामने आत्मदाह करने के लिए पहुंच गया. पुलिस की सक्रियता के चलते सभी लोगों को आत्मदाह करने से रोका गया और पुलिस ने सभी को हजरतगंज कोतवाली ले जाकर उनसे पूछताछ कर रही है. बचाने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा भी की गई है.
300 से ज्यादा लोग आत्मदाह का कर चुके हैं प्रयास
लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में विधानसभा और लोकभवन अब आत्मदाह का अड्डा बन चुका है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि बीते कई महीनों में करीब 300 से ज्यादा लोग आत्मदाह करने का प्रयास कर चुके हैं. ज्यादातर लोगों को पुलिस ने बचाया है. इसके लिए विधानसभा पर भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है. आज विधानसभा के सामने हरदोई के धन्नीपुरवा सुरक्षा ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाला एक परिवार जमीनी विवाद में परेशान होकर आत्मदाह करने आया था. जिसको पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बचा लिया है. इसकी जानकारी हरदोई पुलिस और डीएम को दे दी गई है. इस मामले पर नियमा अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
जिले स्तर पर सुलझाये जाएं मामले
यूपी में जिला प्रशासन और पुलिस की लापरवाही से पीड़ित युवक इंसाफ के लिए विधानसभा और लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करते हैं. अभी कई लोगों की जाने भी जा चुकी हैं. इसके पीछे राजनीतिक षड़यंत्र भी सामने आया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ये मामले जिले स्तर पर ही निपटा लिए जाए तो मामला विधानसभा तक नहीं पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें.
यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे, प्राइमरी एक मार्च से