Atiq Ahmad Son Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का गुरुवार को झांसी (Jhansi) में एनकाउंटर हुआ था. जिसके बाद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिजन शव लेने झांसी जाने वाले थे. लेकिन असद के नाना हारून और मौसा उस्मान बीच रास्ते में रुक गए हैं. परिवार वालों का कहना है कि झांसी जाने पर पुलिस इस केस में उन पर भी शिकंजा कस सकती है. जबकि शूटर गुलाम के परिजनों ने पहले ही शव लेने से इनकार कर दिया है.


प्रयागराज पुलिस अब असद के शव को खुद ही झांसी से मंगवाएगी. असद का शव झांसी से दोपहर के वक्त भेजा जाएगा. असद के शव को प्रयागराज पुलिस यहां रिसीव करेगी. प्रयागराज पुलिस ने असद के नाना और मौसा से भी इस बारे में संपर्क किया है. दोनों से कहा गया है कि वह अब झांसी जाने की कोशिश ना करें. असद का शव उन्हें प्रयागराज में ही सुपुर्द कर दिया जाएगा. रात के वक्त कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में असद का अंतिम संस्कार हो सकता है.


Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड पर अतीक अहमद का बड़ा खुलासा, पूछताछ में खोला ये राज!


कहां दफनाया जाएगा असद?
असद को उसके दादा की कब्र के नजदीक ही दफनाए जाने की तैयारी है. प्रयागराज पुलिस ने असद के ननिहाल वालों को यह भरोसा दिलाया है कि जो भी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होंगे उन्हें बेवजह कतई परेशान नहीं किया जाएगा. मानवीय आधार पर असद के शव को झांसी से मंगा कर प्रयागराज में रिश्तेदारों को सुपुर्द किया जाएगा. असद के साथ मारे गए शूटर गुलाम के परिजनों ने गुरुवार को शव लेने से इनकार कर दिया था.


बेटे असद के जनाजे में माफिया अतीक अहमद शामिल नहीं हो पाएगा. इसके लिए माफिया अतीक अहमद की फरियाद डीएम के यहां भी दाखिल नहीं हो सकेगी. दरअसल, डीएम को सिर्फ न्यायिक हिरासत में जेल में रह रहे लोगों को ही विशेष परिस्थितियों में अधिकतम 72 घंटे तक की पैरोल देने का अधिकार है. अतीक अहमद कोर्ट के आदेश पर पुलिस की कस्टडी में है.