Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों ने अपने को-स्टार से की शादी. जहां कुछ का रिश्ता बढ़िया चल रहा है वहीं कुछ के रास्ते हो गए अलग.
![Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात Famous bhojpuri actresses who married their co-star from shweta tiwari to monalisa Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/7cffd0dd4a2069a3ab371bbbfee5fbce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी सिनेमा की कुछ फेमस एक्ट्रेसेस ने अपने को-स्टार को जीवन साथी चुना. कोई लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद बंधन में बंधा तो किसी ने जल्दी ही शादी का फैसला ले लिया. हालांकि इन कपल्स में कुछ की शादी तो बहुत अच्छी चली और अभी भी चल रही है लेकिन कुछ के रास्ते जुदा हो गए. अलग हुए इन कपल्स के रिश्ते की विडंबना ये रही के इनका रिलेशन बहुत बुरे मोड़ पर आकर खत्म हुआ. जहां दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और शादी टूटने का जिम्मेदार बताया. जानते हैं ऐसे ही कुछ भोजपुरी कपल्स के बारे में.
मोनालिसा और विक्रांत –
फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और उनके पति विक्रांत का रिलेशन आइडियल माना जाता है. ये कपल किस कदर एक-दूसरे के प्यार में ये गाहे-बगाहे सोशल मीडिय पर पड़ती इनकी पोस्ट्स से पता चलता रहता है. इन दोनों ने करीब सात साल साथ रहने के बाद शादी की. इनकी शादी की खास बात ये थी कि कपल ने बिग बॉस के सेट पर फेरे लिए थे.
संभावना और अविनाश –
संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी इस लिस्ट का अगला नाम हैं. संभावना अपनी एक्टिंग के साथ ही मुखर स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं. इन दोनों को शादी साल 2016 में हुई थी और तब से दोनों पूरी शिद्दत से रिश्ता निभा रहे हैं. संभावना को एक्टिंग के साथ ही उनके डांस नंबर्स के लिए पसंद किया जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में भी आइटम सांग्स किए हैं.
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली –
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली ने भी साथ काम करने के कई साल बाद शादी का फैसला लिया. श्वेता के पहले पति राजा चौधरी भी भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता थे. इन दोनों की बेटी पलक है जो श्वेता के साथ रहती है. अभिनव के साथ श्वेता ने साल 2013 में शादी की और 2016 में इनका बेटा हुआ. साल 2019 में श्वेता ने अभिनव के खिलाफ डोमेस्टिक वॉएलेंस का केस किया और यहीं से उनके रिश्ते की सच्चाई दुनिया के सामने आई. आज भी बेटे रेयांश को लेकर इनके बीच तनातनी जारी है.
रश्मि देसाई और नंदीश संधू –
भोजपुरी एक्टेस रशिम देसाई को उनके टीवी सीरियल्स में किए गए रोल्स के लिए ज्यादा जाना जाता है. उन्होंने को-एक्टर नंदीश संधू से साल 2012 में शादी की थी. अगले साल 2013 में रश्मि प्रेगनेंट हुई लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया. इसके अगले साल दोनों अलग हो गए और फाइनली 2015 में उनका तलाक हो गया. रश्मि ने बाद में बताया था कि वे तीन साल तक नंदीश के साथ एब्यूसिव रिलेशनशिप में रही हैं.
यह भी पढ़ें:
Pankaj Tripathi ने नेशनल अवॉर्ड मिलने पर Manoj Bajpayee को भोजपुरी में दी बधाई, फैन्स हुए गदगद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)