UP News: कमरे में फंदे पर लटकी मिली फेमस यूट्यूबर मालती देवी, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप
Youtuber Found Dead: फेमस भोजपुरी यूट्यूबर मालती देवी ने हाल ही में आत्महत्या कर ली है. उनका शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. उनके पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
![UP News: कमरे में फंदे पर लटकी मिली फेमस यूट्यूबर मालती देवी, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप Famous Bhojpuri YouTuber Malti Devi committed suicide In-laws accused of dowry death UP News: कमरे में फंदे पर लटकी मिली फेमस यूट्यूबर मालती देवी, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/17edaaf7d6a48b40e1098802df7df93d1700906799556369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में रहने वाली फेमस भोजपुरी यूट्यूबर मालती देवी ने आत्महत्या कर ली है. जिससे उनके फैंस काफी निराश बताए जा रहे हैं. फिलहाल उनका शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है. वहीं इस मामले में मालती देवी के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मालती के ससुराल वालों ने दहेज के लालच में मालती की हत्या की है.
दरअसल मालती देवी यूट्यूब पर वीडियो बनाती थी. जहां उनके साढ़े 6 लाख सब्सक्राइबर उन्हें फॉलो करते थे. बताया जा रहा है कि मालती रात का खाना खाकर सोने चली गई थी. जिसके बाद सुबह होने पर जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उनकी सास ने उसे आवाज लगाई. जवाब नहीं देने पर जब मालती के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो हर कोई दंग रह गया. कमरे में मालती का शव फांसी के फंदे से लटका मिला.
ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप
घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मालती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मालती के आत्महत्या की जानकारी होने पर उनके पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लालच में हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मालती देवी रोते हुए अपना हाल बताती नजर आ रही है. जिसमें वह यह बताते नजर आ रही हैं कि उसके साथ मारपीट हो रही है.
पति से होगी पूछताछ
फिलहाल मामले में पुलिस मालती देवी के पति दीप चंद चौहान से पूछताछ भी करेगी. मालती देवी की आत्महत्या के मामले में उनके पति दीप चंद चौहान पर कई बड़े आरोप लग रहे हैं. मालती के पिता ने दीप चंद चौहान पर दहेज हत्या समेत दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध की भी चर्चा की है. उनका कहना है कि अवैध संबंध के कारण ही मालती की हत्या की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)