इन 5 Bollywood Actress ने हीरो को छोड़ फिल्म के डायरेक्टर से रचाई शादी
बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन के प्यार के किस्से बेहद आम हैं, लेकिन आज हम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने हीरो से नहीं बल्कि डायरेक्टर से शादी की है।
अक्सर देखा और सुना जाता है कि, फिल्मों में काम करते-करते हीरो- हीरोइन को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। सदियों से हमारे सामने ऐसे उदाहरण रहे हैं जिन्होंने फिल्म में साथ काम करते-करते प्यार का इजहार किया और फिर शादी भी की। चाहे वो सुनील दत्त और नरगिस की कहानी हो या फिर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस हीरो के नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के प्यार में पड़ गईं। जिनमें से कई एक-दूसरे से शादी भी कर चुके हैं। तो आइए आज की इस स्टोरी में हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने डायरेक्टर के साथ शादी की।
आज की कहानी में सबसे पहले नाम आता है रानी मुखर्जी (Rani Mukharjee) का। जिन्होंने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra)से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी आदिरा। दोनों के अफेयर की खबरें काफी समय पहले से ही बॉलीवुड में थी। दोनों ने इटली में शादी की थी।
यह भी पढ़ेंः
Rekha की मां ने इस तरह उल्लू बनाकर करवाया उनसे फिल्मों में कामइस स्टोरी में श्रीदेवी (Shri Devi)का नाम दूसरे नम्बर पर आता है, जिन्होंने डायरेक्टर बोनी कपूर (Bony Kapoor) से शादी की थी। ये बात तो जग जाहिर है कि, बोनी श्री देवी को दीवानों की तरह प्यार करते थे। बोनी ने श्रीदेवी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नि को भी तलाक दे दिया था। दोनों ने 1996 में एक-दूसरे से शादी की थी। आज भले ही श्री देवी इस दुनिया में ना रही हों लेकिन बोनी के दिल में वो हमेशा जिंदा रहेंगी।
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने वाली उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) ने भी अपनी फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri)से साल 2013 में शादी की। उदिता ने 'पाप' और 'जहर' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया जिसे मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था। 9 साल के लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
यह भी पढ़ेंः
Sangeeta Bijlani से लेकर Priyanka Chopra तक ऐसी जिन्दगी जी रही हैं ये 9 Miss Worldकिरण जुनेजा (Kiran Juneja) का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिन्होंने बी आर चोपड़ा (B.R Chopra) के पॉपुलर शो 'महाभारत' (MahaBharat) में 'गंगा' की भूमिका निभाई थी। इसके अलवा 'स्वाभिमान' और 'बुनियाद' जैसे कामयाब टीवी शो में भी अहम भूमिका निभाई थी। किरण जुनेजा ने डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy)से शादी की। रमेश ने किरण से शादी करने के लिए, अपनी पहली बीवी को तलाक दे दिया था।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान (Sony Rajdan) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से शादी की। हालांकि महेश की पहले ही शादी हो चुकी थी फिर भी उन्होंने सोनी से शादी करने के लिए पहली बीवी को तलाक नहीं दिया।