हर साल होने वाली विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में भारत की हसीनाओं को इस खिताब से कई बार नवाजा जा चुका है। पूरी दुनिया में भारत की महिलाए अपनी खूबसूरती का लोहा मनवा चुकी हैं। संगीता बिजलानी से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक हर किसी ने भारत का नाम रोशन किया है। कुछ मिस वर्लड फिल्मों में आज भी कमाल कर रही हैं तो कुछ का करियर खत्म हो चुका है। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि, ये सभी हसीनाएं आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं 1984 में मिस इंडिया का ताज पहनने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) की। जिन्होंने 90 के दशक में अपनी खूबसूरती से ना जाने कितनों को अपना दीवाना बनाया। जूही ने उद्योगपति जय मेहता (Jai Mehta) से शादी कर अपना घर बसा लिया है, उनके 2 बच्चे हैं और आज भी जूही किसी ना किसी फिल्म में छोटे-मोटे रोल करती नजर आ ही जाती हैं।
अब बात करते हैं बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जिन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना। ऐश्वर्या ने मिस वर्लड का खिताब जीतने के बाद साउथ और हिंदी फिल्मों में खूब कामयाबी हासिल की। आज वो बच्चन परिवार की बहू हैं। लेकिन शादी और एक बच्ची के बाद भी ऐश्वर्या ने अपने करियर को फुलस्टॉप नहीं लगाया।
यह भी पढ़ेंः
Rekha की मां ने इस तरह उल्लू बनाकर करवाया उनसे फिल्मों में काम
लारा दत्ता (Lara Dutta) ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स साइप्रस का खिताब जीता। लारा ने कई शानदार फिल्मों में काम तो किया लेकिन उन्हें उस तरह की कामयाबी हासिल नहीं हो पाई जैसी वो चाहती थी। बाद में लारा ने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी की। आज दोनों की एक बेटी है। फिल्हाल लारा फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं।
इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड यानि संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) का नाम तो शामिल होना ही था। जिन्होंने 1980 में मिस इंडिया का ताज जीता। बॉलीवुड के दंबग खान यानि सलमान खान के साथ उनके प्यार के किस्से काफी मशहूर थे। सलमान खान से अलग होने के बाद उन्होंने इंडियन क्रिकेटर अजहरुद्दीन से शादी कर ली। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया।
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों शादीशुदा Sanjay Khan के प्यार में इस कदर पागल थीं Zeenat Aman कि, सबके सामने चुपचाप मार खातीं रहीं
नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) को आपको याद ही होगीं जिन्होंने साल 1993 में मिस इंडिया का ताज अपने सर पर सजाया। नम्रता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करके नाम कमाया जिसके बाद नम्रता ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली। उनके 2 बच्चे हैं और वो अपनी शादीशुदा जिन्दगी में बेहद खुश हैं।
अब बात करते हैं 1994 में मिस इंडिया बनने वालीं सुष्मिता (Sushmita Sen)सेन के बारे में जिन्होंने मिस इंडिया बनने के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता। आपको बता दे कि ऐसा करने वाली सुष्मिता भारत की पहली महिला थीं। फिल्मों में उन्हें कुछ खास कामयबी तो नहीं मिली लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही। उन्होंने सालों पहले 2 बेटियों को गोद लिया था औऱ आज वही उनका परिवार है।
फिल्म 'खून भरी मांग' से लाइमलाइट में आने वाली सोनू वालिया (sonu Walia) ने साल1985 में मिस इंडिया का खिताब जीता। लेकिन बाद की फिल्मों में उन्हें ज्याद सफलता नहीं मिली, जिसके बाद सोनू ने एक विदेशी प्रोड्यूसर से शादी कर ली और यूएस में सेटल हो गईं।
2000 में बॉलीवुड हसीना दीया मिर्जा (Dia Mirza)मिस एशिया पेसिफिक का ताज पहना। कई फिल्मों के बाद भी दिया का फिल्मी करियर सफल नहीं रहा। दिया ने प्रोड्यूसर साहिल सांगा से शादी कर अपना घर बसा लिया है।
बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटिफुल नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता। हालांकि उनकी फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। आज वो एक्टर अंगद बेदी की वाइफ है और दोनों की एक बेटी भी है।
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं। प्रियंका ने 2003 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) औऱ लारा दत्ता के साथ फिल्म अंदाज से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज प्रियंका उस मुकाम पर हैं, जिसे पाने की चाहत हर कोई रखता है। इसी के साथ पीसी अमेरिकन सिंगर निक जोनस की वाइफ भी हैं।