भारत के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की पासपोर्ट की अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ठगी करने का आरोप लगा है. इस केस में ही रेमो डिसूजा का पासपोर्ट कोर्ट के आदेश के बाद गाजियबाद पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया था. जिला कोर्ट के जज जितेंद्र कुमार सिन्हा ने रेमो डिसूजा के पासपोर्ट की अर्जी खारिज की है. रेमो डिसूजा ने फिल्म की शूटिंग करने के लिए दुबई जाना था इसी संबंध में उन्होंने कोर्ट में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी लगाई थी. इस अर्जी में रेमो डिसूजा ने कोर्ट को बताया था उन्हे फिल्म की शूटिंग के लिए 22 सितंबर से 21 दिसंबर तक दुबई शूटिंग करने जाना है. 


रेमो डिसूजा पर लगा है ठगी का आरोप


रेमो डिसूजा पर सिहानीगेट थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज है. उनपर सतेंद्र त्यागी ने 5 करोड़ रुपये का ठगी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सिहानीगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि रेमो के साथ पारिवारिक संबंध होने के कारण उनकी हमेशा उनके साथ मुलाकात होती रहती थी. रेमो डिसूजा ने सतेंद्र त्यागी को मोटा पैसा कमाने का ऑफर देते हुए फिल्म में पैसा लगाने को कहा. रेमों डिसूजा के सुझाव बाद सतेंद्र त्यागी ने साल 2013 फिल्म निर्माण पर पांच करोड़ रुपये लगा दिए. रेमो ने सतेंद्र को पैसा दुगना कहने की बात कही थी, पर ऐसा नही हुआ. जिसके बाद सतेंद्र ने रेमो डिसूजा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.


2019 से गाजियाबाद पुलिस के पास है रेमो का पासपोर्ट


सतेंद्र त्यागी द्वारा पांच करोड़ रुपये की ठगी के आरोप के बाद से साल 2019 से कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का पासपोर्ट गाजियाबाद पुलिस के पास जमा है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: आज जालौन पहुंचेगी अखिलेश यादव की विजयरथ यात्रा, सपा प्रमुख का दावा- बीजेपी सरकार जाने वाली है


Mainpuri News: जलभराव से अन्नदाताओं की हजारों बीघा फसल को नुकसान, गांव के दबंगों पर जल निकासी रोकने का आरोप