राजपाल यादव यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले है। उनका सपना था कि वे बॉलीवुड में काम करे और पहचान बनाये। उन्हें बॉलीवुड में काम मिला भी लेकिन उन्हें कोई बड़ा रोल नही मिल पाया। राजपाल यादव ने फिल्मो में अपनी पहचान एक कॉमेडी एक्टर के रूप में बनाई है। अब अगर हम बात करे राजपाल यादव के परिवार की तो उनका बचपन बहुत गरीबी में गुजरा है। उनके पिता खेतो में काम करते थे। जिसमें से वो अपने 6 बच्चो का पालन पोषण करते थे।



आपको बता दें, राजपाल यादव ने इंटर की पढाई करने के बाद फैक्ट्री में टेलरिंग का काम करना शुरू कर दिया। उनका मन इस काम में बिलकुल नही था क्योंकि वो तो बॉलीवुड में जाना चाहते थे। कुछ दिन जॉब के बाद आखिर में राजपाल यादव ने अपना काम छोड़ दिया और वे फिल्मो में जाने के रास्ते खोजने लगे।



राजपाल यादव ने अपनी जिन्दगी की कहानी को एक इंटरव्यू में बताया है उन्होंने कहा है कि जब वे लखनऊ में ग्रेजुएशन कर रहे थे तो उन्हें एक नाटक में काम करने का मौका मिला। इस नाटक में उन्हें 3300 रूपये मिलने थे जबकि उनके सीनियर ने उन्हें सिर्फ 1100 रूपये दिए। राजपाल यादव दिल्ली में 20 हजार की नौकरी करते थे लेकिन बॉलीवुड में एंट्री पाने के चक्कर में उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी और वो मुंबई आ गए।



मुंबई आने के बाद उन्हें काफी धक्के खाने पड़े। उसके बाद कहीं जाकर उन्हें एक सीरियल में काम करने का मौका मिला। जिसमे उन्हें एक एपिसोड के 1000 रूपये मिलते थे। फिर उसके बाद उन्हें फिल्मो के ऑफर आना शुरू हुए।



राजपाल ने सबसे पहले करुना से शादी की थी। शादी के बाद जब करुना माँ बनी तो उन्होंने एक लडकी को जन्म दिया। जिसका नाम ज्योति रखा था। ज्योति के जन्म के समय ही करुणा की मौत हो गयी।



राजपाल यादव एक बार द हीरो की शूटिंग के लिए कनाडा गए। जहाँ उनकी मुलाक़ात राधा से हुई। राधा से मिलने के बाद उन्हें उससे प्यार हो गया। कुछ दिन दोनों मिलते रहे। इसके बाद राजपाल यादव वापिस इंडिया आ गए। राधा ने भी इंडिया शिफ्ट होने का प्लान किया और कुछ महीनों में ही राधा और राजपाल यादव ने शादी कर ली। इसके बाद इनकी 2 बेटियां हुई।