मथुरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में हर साल आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला (जिसे अक्सर गुरु पूर्णिमा एवं स्थानीय स्तर पर मुड़िया पूनों मेला कहा जाता है) शुक्रवार से प्रारम्भ हो गया। गुरुवार रात से यहां श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो गया था।


तैयारियों की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, ''यह मेला इस बार 12 जुलाई से शुरू हो रहा है जो आषाढ़ पूर्णिमा की रात 16 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर देश-विदेश से 80 लाख से अधिक परिक्रमार्थियों के यहां आने का अनुमान है। इसीलिए मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आठ सुपर जोन, 21 जोन व 60 सेक्टरों में विभाजित कर चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है।''


मेले से जुड़े अधिकारी ने बताया, ''मेले के दौरान सड़क पर जाम न लगे, इस विषय पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है। चूंकि दिल्ली और एनसीआर से आने वाले श्रद्धालु निजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए गोवर्धन पहुंचने वाले हर मार्ग पर गोवर्धन से तीन किमी पूर्व ही 42 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दिल्ली से सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालु कोसीकलां से नन्दगाव, बरसाना होते हुए गोवर्धन पहुंच सकेंगे। भरतपुर से आने वाले सौंख और डीग से गोवर्धन पहुंच सकेंगे जबकि अलीगढ़, हाथरस, आगरा से आने वाले श्रद्धालु गोवर्धन चैराहा होकर ही गोवर्धन पहुंच सकेंगे।''


उन्होंने बताया, ''इसके साथ ही पूरे परिक्रमा मार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके अलावा सुरक्षा के लिए मेले के चप्पे-चप्पे पर ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हर सुपर जोन पर एक पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है।''


रेलवे के जन संपर्क अधिकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे भी मेले में दस अतिरिक्त ट्रेनें अतिरिक्त कोचों के साथ संचालित की जाएंगी, जो मथुरा-कासगंज, मथुरा-अलवर रेलखण्डों पर चलेंगी। इनके अलावा झांसी-आगरा व झांसी-ग्वालियर पैसेंजर को मथुरा तक चलाया जाएगा। गोवर्धन के लिए भी अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएगी। अन्य पैसेंजर ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे।


गोवर्धन के उप जिलाधिकारी नगेंद्र सिंह ने बताया, ''गोवर्धन में श्रद्धालु परिक्रमा के दौरान दानघाटी और मुकुट मुखारबिंद मंदिर के दर्शन सुबह साढ़े चार से रात साढ़े ग्यारह बजे तक कर सकेंगे एवं जतीपुरा मुखारबिंद मंदिर के दर्शन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे।''