Madame Tussauds Museum To Open In Noida Today: प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम आज यानी मंगलवार से नोएडा के डीएलएफ मॉल में खुलेगा. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध वैक्स म्यूजियम मैडम तुसाद को पहली बार 2017 में कनॉट प्लेस में खोला गया था, लेकिन अब यह नोएडा में शिफ्ट होने जा रहा है. फिलहाल इसमें आपको मोम की 50 कलाकृतियां दिखाई देंगी, जिसमें पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, विराट कोहली, आशा भोसले, शाहरुख खान, अनिल कपूर और महात्मा गांधी की मूर्ति शामिल है. इसके अलावा बच्चों और युवाओं के फेमस कार्टून करेक्टर मोटू-पतलू की मोम की प्रतिमा भी यहां लगाई गई है.
आज दोपहर ढाई बजे होगी ओपनिंग
लंदन की तर्ज पर कनॉट प्लेस में स्थापित किए गए मैडम तुसाद को कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था. अब इसे नोएडा के डीएलएफ मॉल की चौथी मंजिल पर 16000 स्क्वायर फिट में बने इंटरटेनमेंट जोन में खोला गया है. विजिटर्स के लिए मैडम तुसाद दोपहर ढाई बजे से खोला जाएगा. मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अंसुल जैन ने कहा कि हम मंगलवार से मैडम तुसाद को खोलने के लिए तैयार हैं. यह बुधवार से हर रोज सुबह 11.30 से राज 7.30 तक खोला जाएगा.
ये रहेगा टिकट का प्राइस
टिकटों की कीमत वयस्कों के लिए 960 जबकि बच्चों के लिए 760 रखी गई है. उन्होंने कहा कि नोएडा के केंद्र और आगरा, मथुरा और मेरठ, सहारनपुर जाने वाले लोगों के लिए रास्ते में पड़ने की वजह से हमें भारी संख्या में विजिटर्स के आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा की डीएलएफ मॉल को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है और यहां पर भीड़-भाड़ भी नहीं रहती है, जिससे विजिटर्स यहां आसानी से पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: