M. F. Husain, 85 साल की उम्र में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती पर हो गए थे ऐसे फिदा कि एक ही फिल्म को देख डाला 67 बार
एम एफ हुसैन का निधन 9 जून 2011 को लंदन में हुआ था। भले ही हुसैन साहब आज हमारे बीच मौजूद ना हों लेकिन उनके चित्र आज भी लोगों की जिन्दगी में रंग भर रहे हैं
मशहूर पेंटर एम एफ हुसैन का नाम भला कौन नहीं जानता। मकबूल फिदा हुसैन को भारत का 'पिकासो' कहा जाता है। मुंबई के रहने वाले हुसैन साहब हमेशा से ही अपनी बनाई पेंटिंग की वजह से विवादों में घिरे रहे हैं। चित्रकारी के अलावा हुसैन को बॉलीवुड फिल्मों का भी खूब शौक रहा है।
आज एम एफ हुसैन जिस मुकाम पर है उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। वहीं एम एफ हमेशा से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। खबरों की माने तो जब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’(Hum Aapke Hain Koun:1994) में रिलीज हुई थी तब हुसैन साहब ने वो फिल्म 67 बार देखी थी इतना ही नहीं फिल्म को देखने के बाद एम एफ हुसैन माधुरी के दीवाने हो गए थे। खबरें ये भी थी कि उन्होंने माधुरी को लेकर पेंटिंग की पूरी सीरीज बना डाली थी। माधुरी के प्रति हुसैन साहब की दीवानगी इस कदर बड़ गई कि उन्होंने माधुरी को लेकर साल 2000 में फिल्म‘गजगामिनी’ बना दी। उस वक्त हुसैन की उम्र लगभग 85 साल थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म को बनाने में 2.5 करोड़ रुपये की लागत लगी थी जबकि 'गजगामिनी' (Gaja Gamini) ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 26 लाख रुपये की ही कमाई की थी।
यह भी पढ़ेंः
एक्ट्रेस Soni Razdan से शादी करने के लिए Mahesh Bhatt ने अपनाया था मुस्लिम धर्म, बेटी की वजह से हुआ था खूब हंगामामाधुरी के लिए एम एफ हुसैन की दीवानगी आगे भी कायम रही। जब 7 साल बाद माधुरी ने फिल्म‘आजा नचले’(Aaja Nachle) के साथ बॉलीवुड में वापसी की उन दिनों हुसैन साहब दुबई में थे और माधुरी की फिल्म को देखने के लिए उन्होंने दोपहर के शो के लिए दुबई के लैम्सी सिनेमा का पूरा हॉल अपने लिए बुक करा लिया था।
माधुरी के बाद हुसैन को बॉलीवुड की एक और हसीना तब्बू (Tabu) भी काफी पसंद थीं और उन्होंने उनके लिए ‘मीनाक्षी: अ टेल ऑफ थ्री सिटीज (2004)’ नाम की फिल्म बनाई थी। लेकिन तबु की फिल्म भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई।यह भी पढ़ेंः
Rekha ने लंदन में कैमरा पर क्यूँ गाया था मेहदी हसन का वो गाना ''मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो'माधुरी और तबु के बाद 2006 में एक बार फिर हुसैन साहब एक और हीरोइन पर फिदा हो गए और वो एक्ट्रेस थी अमृता राव (Amrita Rao)जिन्होंने फिल्म ‘विवाह’(Vivah) में अपनी सादगी से हुसैन का दिल जीत लिया था। फिल्म देखने के बाद एम एफ हुसैन ने अमृता की पेंटिंग बनाने का फैसला किया।
इतना ही नहीं, अमृता के जन्मदिन पर हुसैन साहब ने उन्हें 3 पेंटिंग तोहफे में दी थीं। खबरों की माने उन पेंटिंग की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जाती है।