Temples in Mathura and Vrindavan: बांके बिहारी ही नहीं, वृंदावन में हैं कई प्रसिद्ध मंदिर भी, जब भी जाएं दर्शन करना ना भूलें
मथुरा जाएं तो बांके बिहारी मंदिर के अलावा इन सभी मशहूर मंदिरों का दर्शन करना न भूलें, मथुरा मे कई सारी प्रसिद्ध मंदिर है.
कृष्ण भक्त के लिए मथुरा अपने आप में एक अलग महत्व है. इस पवित्र शहर में लोग दूर दराज से दर्शन करने आते हैं. यहीं नहीं मथुरा नगरी में स्थित वृदांवन भगवान कृष्ण अपना बचपन बिताएं हैं. यहां पर एक ही नहीं कई सारी मंदिरे हैं. जहां पर हर दिन श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं.
यहां पर ज्यादातर श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर और जन्मभूमि का दर्शन करने के लिए आते हैं. लेकिन इसके अलावा कई सारे मंदिर ऐसे हैं जहां पर दर्शन किए बिना मथुरा और वृदांवन आना अधूरा है.
चलिए आपको आज हम मथुरा और वृदावन के खास मंदिरों के बारे में बताते हैं.
इस्कॉन वृदांवन मंदिर
अगर आप कृष्ण के बाल्यकाल के बारे में जानना चाहती है तो एक बार इस्कॉन मंदिर में जरुर जाएं, यह वृदांवन के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां श्री कृष्ण और बलराम की बाल काल्य के बारे में दिखाया गया है.
राधा रमण मंदिर
यह मंदिर भी श्री कृष्ण जी को समर्पित है, वृद्धांवन के फेमस मंदिरों में इस मंदिर का नाम भी शामिल है. इस मंदिर में श्रीकृष्ण के आलावा राधे जी की मूर्ति के नाम पर मुकुट रखा गया है.
श्री रंगनाथ मंदिर
रंगनाथ मंदिर का नाम सबसे बड़े मंदिरों के नाम में लिया जाता है, यह मंदिर भगवान विष्णु और लक्ष्मी को समर्पित है.
प्रेम मंदिर
प्रेम मंदिर की स्थापना कृपालु जी महाराज ने साल 2001 में किया था, इस मंदिर को भगवान के प्रेम मंदिर के नाम से जाना जाता है, यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध है.
कत्यायनी पीठ
कत्यायनी पीठ 51वें पीठ में से एक है, इसे उमा शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है, इस मंदिर की खूबसूरती को देखने भी श्रद्धालु आते हैं.
श्री गोविंद देव जी मंदिर
यह मंदिर लाल रंग के पत्थर से बनाया गया है, यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण के बचपन को समर्पित है. इस पवित्र स्थान पर एक बार जरुर जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें
Mulayam Singh Yadav Family: जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं Mulayan Singh Yadav के परिवार की पांचों बहुएं