बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon), जानी-मानी बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के खिलाफ हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह पर एक शो के दौरान लोगों की धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि इन तीनों ने एक कॉमेडी शो के दौरान ईसाई धर्म को लेकर कुछ शब्द ऐसे कहे जो वहां दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा गया है कि उन्होंने शो में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उससे धर्म के खिलाफ और उसका अपमान है।



अब इसी के चलते भारती सिंह को कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के शो से बाहर निकालने की भी एक याचिका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इस याचिका को पंजाब के अजनाला में स्थित क्रिस्चियन फ्रंट के प्रेजिडेंट सोनू जफर ने दायर करवाया है। आपको बता दें कि हाल ही में रवीना टंडन और भारती सिंह फराह खान के शो बैक बेंचर (Back Bencher) में पहुंचे थे जहा इन तीनों ने मिलकर Hallelujah ( भगवान को याद करना और खुशी जताना ) शब्द का मजाक उड़ाया था।



अब इसी के चलते सोशल मीडिया पर एक पेटिशन तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कॉमेडियन भारती को द कपिल शर्मा शो से निकालने की मांग की जा रही है। साथ ही आपको बता दें कि इस पेटिशन को एंड्रू डेविड नाम के शख्स ने शुरू किया है, जिसे 7,167 से ज्यादा हस्ताक्षकर मिल चुके हैं।





यहां इस पेटिशन में लिखा है कि- 'पूरी दुनिया दिसंबर के महीने में क्रिसमस मना रही थी, जब इन 3 एक्टर्स ने Hallelujah शब्द का मजाक उड़ाया। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि आप इस पेटिशन को साइन करें जिससे धर्म का मजाक बनना बंद हो सके।' हांलाकि इस मुद्दे पर एक्ट्रेस रवीना टंडन और फराह खान ने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी।


यह भी पढ़ेंः


बॉलीवुड के किंग Shahrukh Khan से इस कदर नाराज हैं उनके फैंस कि सोशल मीडिया पर दे रहे हैं जान देने की धमकी

Salman Khan की फिल्म को पूरे हुए 30 साल Shilpa Shetty ने पति के साथ बनाया Tik Tok-सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल