महाभारत के 'कर्ण' उर्फ पंकज धीर की शो में मृत्यु पर सोशल मीडिया पर लोग हुए इमोशनल
90 के दशक में बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई, आज भी इस सीरियल को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है
90 के दशक में बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई, आज भी इस सीरियल को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिल्हाल हर तरफ इस शो में कर्ण की मृत्यु वाले सीन के बारे में बात कर रहा है, सोशल मीडिया पर लोग लगातार कर्ण की मृत्यु वाले सीन की बात कर रहे हैं और लोग इसके लिए काफी इमोशनल हो रहे हैं। ट्विटर पर फैंस कर्ण को महाभारत का सबसे एक बेहतरीन योद्धा बता रहे हैं।
शो में कर्ण की मृत्यु के बाद उनकी मां कुंती बाकी भाईयों को उनकी असलियत बताती हैं। कुंती उन्हें बताती है कि उन्होंने कर्ण को बताया था कि वो एक पांडव है और उसे पांडवों की तरफ से युद्ध करना चाहिए, लेकिन कर्ण ने कुंती को ये बात किसी को भी बताने के लिए मना किया था, उसने कहा कि जब तक वो जिंदा है कौरवों की तरफ रहेगा क्योंकि वो दुर्य़ोधन के साथ छल नहीं कर सकता था। जिसके बाद वो अर्जुन के अलावा किसी भी और पांडव को ना मारने का वचन भी देता है।