UP News: बरेली (Bareilly) में मुस्लिम युवती ने प्यार की खातिर धर्म और परिवार छोड़ दिया. हिंदू प्रेमी से शादी करने के लिए फरहाना 'सरस्वती' बन गई. धर्म परिवर्तन के बाद फरहाना हिंदू रीति रिवाज से वीरेंद्र कश्यप की पत्नी बन गई. दोनों प्रेमियों की राह में परिजन रोड़ा बन गए हैं. फरहाना ने परिजनों से जान का खतरा बताया है. मंदिर में वीरेंद्र से शादी के बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि परिजनों की तरफ से हिंदू धर्म अपनाने और लव मैरिज करने पर धमकी मिल रही है. उसने अनहोनी होने पर घरवालों को जिम्मेदार मानने की बात कही.


धर्म की दीवारें तोड़ फरहाना से सरस्वती बनी प्रेमिका
वीरेंद्र कश्यप-फरहाना की प्रेम कहानी चार साल पहले शुरू होती है. दोनों शेरगढ़ के क्षेत्र रहनेवाले हैं. पढ़ाई के दौरान दोनों दोस्त बन गए. दोस्ती बहुत जल्द प्रेम प्रसंग में बदल गई. फोन पर दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी. दोनों ने साथ जीने-मरने की खसम खाई. फरहाना के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर घरवालों ने पढ़ाई बंद करा दी. प्रेम की राह में बाधा बने परिजनों को 23 जुलाई की रात फरहाना ने अलविदा कह दिया. घर छोड़ने के फैसले का प्रेमी ने स्वागत किया.


शादी के बाद वीडियो जारी कर परिजनों से जताया डर
घर छोड़ शहर आने के बाद दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली. धर्मांतरण के बाद फरहाना का नया नाम सरस्वती पड़ा. फरहाना उर्फ सरवस्ती ने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म छोड़ने की बात कही. उसने हिंदू धर्म में आस्था जताई है और आगे की जिंदगी भी बतौर हिंदू बिताना चाहती है. गुरुवार को मुस्लिम से हिंदू बनी युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में फरहाना उर्फ सरस्वती ने अनहोनी की आशंका जताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. 


Manipur Violence: 'लाल डायरी पर भाषण देनेवाले मणिपुर हिंसा पर हैं खामोश', कांग्रेस नेता ने PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल