SP Chief Akhileh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कृषि कानूनों को लेकर लिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार मंडियां खत्म कर रही है. जनता इन्हें माफ नहीं करेगी, यूपी चुनाव में साफ करेगी. ये फैसला किसान के लिए नहीं वोट के लिए लिया गया है.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ''तीन कृषि क़ानून किसान हित में तो वापस हुए ही हैं लेकिन सरकार चुनाव से डर गई और वोट के लिए क़ानून वापस लिए हैं. हो सकता है कि सरकार चुनाव के बाद फिर से ऐसा कोई क़ानून लेकर आए. यह भरोसा कौन दिलाएगा कि भविष्य में ऐसे क़ानून नहीं आएंगे जिससे किसान संकट में आए?''


किसान भाजपा का सफाया कर देंगे- अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने कहा कि ''किसान माफ नहीं करेंगे और भाजपा का सफाया कर देंगे. वोट के लिए कानून वापस ले लिए गए हैं क्योंकि सरकार चुनावों से डरती है. क्या होगा अगर वे चुनाव के बाद ऐसे कानूनों को वापस लाते हैं? वे किसानों के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हर स्तर पर उनका अपमान किया. क्या बीजेपी माफी मांगेगी?''


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''किसानों की मेहनत रंग लाई है. यह अहंकार की हार है और किसानों, लोकतंत्र की जीत है. जनता उन्हें (केंद्र को) आगामी चुनावों में माफ नहीं करेगी. ये झूठी माफी नहीं चलेगी. माफी मांगने वालों को भी राजनीति से हमेशा के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए.''


ये भी पढ़ें-


Ghazipur: तीनों कृषि कानून वापस लेने पर किसानों ने जलेबियां बांटकर मनाया जश्न, बोले- 'जय किसान'


UP News: पति निकला पत्नी का हत्यारा, रिश्तों के बीच अनबन बनी कत्ल की वजह