Akhilesh Yadav on Farm Laws Repeal Bill 2021: कृषि कानूनों की वापसी पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने ये कहा कि किसानों की आय दोगुनी होगी. सरकार को ये बताना चाहिए कि जिस समय किसानों ने ये आंदोलन छेड़ा था तब भाजपा का क्या रुख था और आज जब भाजपा ने कानून वापस ले लिया है तो ये किसानों के हक में कैसे हो गया?


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 700 किसानों की मौत हुई उनके परिवारों की मदद कौन करेगा? समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो 25 लाख रुपए से उन परिवारों का सम्मान किया जाएगा. यूपी की जनता को योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए. अगली बार जनता योग्य सरकार चुनेगी.


पहले भी अखिलेश यादव कर चुके हैं एलान


इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर शहीद किसानों को 'किसान शहादत सम्मान राशि' देने का ऐलान किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार के आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की शहादत सम्मान राशि दी जाएगी.


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ''किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.


ये भी पढ़ें :-


UPTET Paper Leak: पेपर लीक मामले में अब तक 29 आरोपी गिरफ्तार, बीजेपी सांसद वरुण गांधी बोले- 'बड़ी मछलियों पर कार्रवाई कब'


UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- बुल और बुलडोजर हटाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जरूरी