Farm Laws Repeal: पीएम मोदी के फैसले पर अखिलेश ने कहा, साफ नहीं है इनका दिल, चुनाव बाद फिर लाएंगे बिल
Farm Laws Repeal: कृषि कानूनों की वापसी पर समाजवादी पार्टी ने कहा कि साफ नहीं है इनका दिल, चुनाव बाद फिर लाएंगे बिल.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी नरेंद्र मोदी सरकार की नीयत पर शंका जताई है.
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार का दिल साफ नहीं है, चुनाव के बाद वह फिर से कृषि बिल लेकर आएगी. पार्टी ने कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले को किसानों की जीत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई है कि चुनाव के बाद सरकार ऐसा ही बिल फिर लेकर आ सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह घोषणा की कि सरकार 3 कृषि कानूनों को वापस लेगी. उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत में संसद में इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इन कानूनों के खिलाफ किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे थे.
अखिलेश यादव ने कहा, जनता माफ नहीं करेगी
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से किए एक ट्वीट में कहा, '' साफ नहीं है इनका दिल, चुनाव बाद फिर लाएंगे बिल.'' इससे लगता है कि सरकार के कदम पर अभी लोगों को भरोसा नहीं है. उन्हें डर सता रहा है कि अगले साल होने वाले 5 राज्यों के चुनाव के बाद सरकार इसी तरह के बिल फिर लेकर आ सकती है.
नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि काले कानूनों की वापसी अहंकार की हार है. यह किसानों की जीत है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने किसानों से माफी मांगी थी. पीएम की माफी पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है और जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जनता आने वाले समय में इन्हें साफ करने का काम करेगी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 19, 2021
मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला
वहीं कुछ इसी तरह की बात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कही है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ''आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख पर विश्वास करना मुश्किल है.''
.. आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 19, 2021
किसान की सदैव जय होगी।
जय जवान, जय किसान, जय भारत। 3/3
प्रियंका ने लिखा है,'' किसान की सदैव जय होगी. जय जवान, जय किसान, जय भारत. 600 से अधिक किसानों की शहादत, उनका 350 से अधिक दिन का संघर्ष, नरेंद्र मोदी जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी. आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला. उनपर लाठियाँ बरसाईं, उन्हें गिरफ्तार किया. अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है. कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती.''