Farm Laws Repeal Bill 2021: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने तीन कृषि कानून वापसी को लेकर कहा कि हमारी सरकार किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया उसके बाद किसानों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए लड्डू और मिठाइयां बांटी और आज किसान सरकार के साथ है. सिर्फ कुछ किसान नेता और विपक्ष नए नए मुद्दे उठाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए नए नए मुद्दे लेकर हंगामा करने की कोशिश करेगी.
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आज किसान पूरी तरह से सरकार के साथ है लेकिन विपक्ष और कुछ किसान नेता अब मुद्दे को जाता हुआ देख नए नए मुद्दे उठाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब देश का किसान सरकार की मंशा समझ गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि सरकार के इस फैसले का स्वागत करे. सदन में सरकार का सम्मान करें और तीनों कृषि कानून वापस लेने वाले विधायक का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद अदा करे.
कोरोना काल में बीजपी के नेता ने बाहर निकलकर काम किया
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में बीजेपी के नेता और मंत्री घरों से बाहर निकले उन्होंने जनता के लिए काम किया लेकिन विपक्ष घर में बैठकर सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद कर रहा था. इस कोरोना में हमारे कई लोग शहीद भी हुए. विपक्ष का कोई नेता शहीद क्यों नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि किसान के बच्चों को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए काम करें ताकि देश का युवा सुरक्षित हो सके. नशा मुक्ति के लिए किसानों को और विपक्ष को काम करना चाहिए लेकिन विपक्ष इन मुद्दों पर काम करने की बजाय सिर्फ सरकार को घेरने की रणनीति में ही लगा रहता है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- बुल और बुलडोजर हटाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जरूरी