पीलीभीत. दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने जनता के संबोधन में कहा कि यह बहुत बड़ी जीत है जो असली मांग है किसानों के फसल के समर्थन मूल्य एमएसपी को तय किया जाना चाहिए. जिससे किसानों को आर्थिक मजबूती मिले और किसान आर्थिक रूप से कमजोर ना होकर किसान आगे बढ़े मैंने हर मोर्चे पर अपने तरीके से इस आंदोलन का सम्मान समर्थन देकर इस आंदोलन को बल दिया.


 मुझे यह अफसोस है कि जहां मुझे उम्मीद थी कि पूरे देश में ग्रामीण अंचल के जनप्रतिनिधि इस आंदोलन का साथ देंगे लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस आंदोलन का साथ नहीं दिया जो एक बड़ा आंदोलन था. उसका हिस्सा कोई नेता नहीं बल्कि देश का अन्नदाता किसान था वह किसान भाई जो ओलावृष्टि तो बरसात में भी अपने आंदोलन में डटे रहे और देश में किसानों की विजय हुई.


हम वह राजनीति करेंगे जिसमें पूरे देश का विजय हो


सांसद वरुण गांधी ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि कल से मुझे बहुत फोन आ रहे हैं कि आप पूरे देश में अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसानों की बात की पूरे देश में चंद राजनीतिक लोगों ने ही किसानों का पक्ष रखा साथ ही वरुण गांधी ने मन से संबोधन के दौरान कहा आज मैं सोचता हूं इस देश का क्या होगा हम इसलिए लड़ रहे हैं किसानों के लिए अधिकारों के लिए हमारे पूर्वजों ने मिलकर स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है ना की किसी घोड़े गाड़ी के लिए.


 उन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाई इसीलिए किसानों को एमएसपी पर 1940 रेट नहीं मिल पा रहा हम सरकार से किसानों के फसल का समर्थन मूल्य की मांग करते हैं. हम वह राजनीति करेंगे जिसमें पूरे देश का विजय हो ताकत वह नहीं जो अपने को बढ़ाकर मतलब निकलता दिखाई दे ताकत वह है जो अपने से छोटे व्यक्ति को ऊपर उठा कर आगे बढ़े. मैं एक ऐसा हिंदुस्तान देखना चाहता हूं जिसमें सब का हिस्सा हो लोग आपसे पूछते हैं आपके क्षेत्र का सांसद वरुण गांधी हैं वह एक इमानदार व्यक्ति हैं दूसरी जगह का उदाहरण देते हुए वरुण गांधी ने कहा मैं कहीं गया था वहां के सांसद के लिए लोग बोल रहे थे कि वह तो कमीशन खाते हैं 50 लाख की गाड़ी में घूमते हैं.


 चुनाव से पहले उनके पास फटी चप्पल हुआ करती थी अगर हम सही मायनों में अपनी मांग को रखेंगे तो आने वाले दिनों में जो जनप्रतिनिधि हैं उनको वोट तभी देंगे जब वह हमारी मांगों को पूरा करेंगे इसी संकल्प के साथ हमको विचार करके ही भविष्य में किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए फैसला लेना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Uttar Pradesh: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का दो दिन का अधिवेशन खत्म, सरकार से CAA, NRC बिल वापस करने की उठाई मांग


Uttar Pradesh: प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने की पिता हत्या, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार