Farmani Naaz: सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) इस समय विवादों में घिरी हुई हैं. दरअसल, नाज ने कांवड़ यात्रा के दौरान "हर-हर शंभू" गाना गाया और यूट्यूब चैनल पर चैनल पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते ये गाना वायरल हो गया. एक तरफ जहां इस गाने की जमकर तारीफ की जा रही है, वहीं दूसरी तरह देवबंद के कुछ मौलानाओं ने नाज के खिलाफ फतवा जारी कर दिया. इस मामले पर देवबंद के मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि इस्लाम में शरीयत के अंदर किसी भी तरह का गीत गाना ठीक नहीं है. उन्होंने नसीहत दी कि महिला को इससे परहेज करनी चाहिए. इस मामले में अब सिंगर फरमानी नाज ने भी चुप्पी तोड़ दी है. 


उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने अपने दिए बयान में कहा, "इस्लाम में किसी भी तरह का नाच-गाना जायज नहीं है. जो भी नाच-गाना करते हैं या गाना गाते हैं, वो जायज नहीं है ये हराम है. हराम के काम से मुसलमानों को परहेज करना चाहिए. इस औरत ने जो गाना गाया है वो जायज नहीं है. ये हराम है उसे अल्ला से तौबा करनी चाहिए."




 


सिंगर फरमानी नाज ने भी तोड़ी चुप्पी 


इस मामले में अब सिंगर फरमानी नाज ने भी चुप्पी तोड़ दी है. सिंगर ने कहा कि आर्टिस्ट का कोई धर्म नहीं होता. जब मैं गाना गाती हूं तो इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती. सिंगर ने आगे कहा, 'यहां तक कि मोहम्मद रफी और मास्टर सलीम ने भी भक्ति गीत गाए हैं. मुझे कभी कोई धमकी नहीं मिली है. अब थोड़ा विवाद हो गया है. हमें पता चला लेकिन हमारे घर कोई कुछ भी कहने नहीं आया है." बता दें कि ये गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर भी ये शेयर किया जा रहा है.



ये भी पढ़ें-


Aligarh Muslim University: एएमयू प्रशासन ने सिलेबस से हटाई मोदुदी की किताबें, शिक्षाविदों ने PM मोदी को लिखा था पत्र


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गैंगस्टर एक्ट के मामले में दिया ये आदेश