Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में किसान द्वारा अपने ही धान में आग लगाए जाने की घटना के बाद पीलीभीत जिले में भी धान खरीद न होने से परेशान किसान ने अपने धान के ढेर में आग लगा दी. इतना ही नहीं किसानों ने मंडी परिसर के बाहर अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर हाइवे पर जाम भी लगा दिया. सूचना मिलने के बाद तमाम अधिकारी मंडी परिषद जा पहुंचे और किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.


मंडी के गेट पर धान के ढेर में लगा दी आग


कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरैनी दीपनगर गांव के रहने वाले परविंदर सिंह अपना धान लेकर पीलीभीत की नवीन मंडी परिसर में आए थे. पीड़ित किसान का आरोप था कि वह 26 अक्टूबर को अपना टोकन लेकर धान के साथ मंडी परिसर में आए थे, लेकिन उनका धान नहीं तोला गया. जिसके बाद बौखलाए किसान ने मंडी गेट के सामने अपनी धान की फसल में आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद आसाम चौकी इंचार्ज समेत सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह नवीन मंडी परिषद जा पहुंचे और किसान को समझा-बुझाकर शांत कराया.


धान नहीं तौले जाने से परेशान था किसान 


पीड़ित किसान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, वह 26 अक्टूबर को अपना धान लेकर आए थे. कुछ धान तौलने के बाद सेंटर पर बैठे इंचार्ज ने अपना तबादला होने की बात की और मौके से चला गया. जिसके बाद के रात भर मंडी परिसर में इंतजार करते रहे कोई सुध लेने वाला नहीं आया. 27 अक्टूबर की सुबह भी किसी ने कोई सुध नहीं ली तो मंडी परिसर के बाहर अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया और इतना ही नहीं धान खरीद न होने से परेशान किसान ने धान के ढेर में भी आग लगा दी.


ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: सपा नेता की फिसली जुबान, बोले- 24 घंटे झूठ बोलती है समाजवादी पार्टी