फतेहपुर, एजेंसी. फतेहपुर जिले के असोथर क्षेत्र में कथित रूप से गरीबी से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को बताया कि सातोंपीत गांव में दस बिस्वा खेतिहर भूमि (अल्प भूमिहीन श्रेणी) के किसान कैलाश लोधी (47) ने शनिवार को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.


उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव शनिवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृत किसान के बेटे अखिलेश के मुताबिक नौ सदस्यों वाले परिवार के बीच सिर्फ दस बिस्वा (आधा बीघा) कृषि भूमि है. खेती करने के साथ-साथ मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर होता है. उनके पिता ने गांव के कुछ बड़े लोगों से कर्ज भी लिया था. संभवतः इन्हीं कारणों से उन्होंने आत्महत्या की है.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है ताकि मृतक के आश्रितों को सरकारी आर्थिक सहायता मिल सके.


ये भी पढ़ें.


यूपी: अलीगढ़ में पोस्टमॉर्टम हाउस की अव्यवस्था पर भड़कीं प्रियंका गांधी, योगी सरकार पर साधा निशाना


मेरठ: युवती की शादी कहीं और तय होने से नाराज सिरफिरे आशिक ने खेला खूनी खेल, युवती, पिता और भाई को मारी गोली, दो की मौके पर ही मौत