गाजियाबाद. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 38वां दिन है. गाजियाबाद में यूपी गेट पर भी किसान सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं. इसी बीच शनिवार सुबह यहां से एक दुखद खबर आई है. यूपी गेट पर धरने में शामिल एक बुजुर्ग किसान ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि किसान ने यूपी गेट पर बने शौचालय में फांसी लगाकर अपनी जान दी.


भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अत्यंत दुखद मन से सूचित कर रहा हूं. आज गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान ने आत्महत्या कर जीवन त्याग दिया. आंदोलनरत सरदार कश्मीर सिंह जी बिलासपुर, रामपुर के रहने वाले थे, शहादत पर आंदोलन की भूमि से विनम्र श्रद्धांजलि."



ये भी पढ़ें:



पीएम मोदी ने IIM संबलपुर के कैंपस की आधारशिला रखी, कहा- ये संस्थान ओडिशा को मैनेजमेंट जगत में नई पहचान देगा


कोरोना वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में फ्री लगेगा टीका