Baghpat Farmer Suicide: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जिले में कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में एक किसान (Farmer) ने कथित रुप से कर्ज ना चुका पाने पर फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार गांव बिहारीपुर निवासी 45 वर्षीय किसान चौधरी अनिल कुमार (Anil Kumar) मंगलवार सुबह पड़ोसी किसान चौधरी सुरेशपाल के खेत में पेड़ पर लटके हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि शव (Dead Body) को पेड़ से उताकर परिजन और ग्रामीण गांव के ही निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत (Dead) घोषित कर दिया. 


मानसिक दबाव में था किसान 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक किसान के परिजनों का कहना है कि अनिल कुमार पर बैंक का करीब सात लाख रुपये और साहूकार का तीन लाख रुपये कर्ज था उनपर रुपये वापस करने का दबाव था, लेकिन वो कर्ज चुका पाने में असमर्थ थे. पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहे थे, इसलिए उन्होंने आत्महत्या की है. 


जारी है जांच 
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि किसान के मानसिक तनाव में रहने की बात सामने आई है, हालांकि कर्ज के संबंध में किसी ने अवगत नहीं कराया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उप जिलाधिकारी बागपत अनुभव सिंह ने बताया कि किसान की मौत के मामले में जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: 


Deepotsav in Ayodhya: दिवाली से पहले धनतेरस पर रोशनी से जगमग हुई अयोध्या, खूबसूरत नजर आ रही हैं तमाम सड़कें और गलियां  


Composite Cylinder: दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च किया पारदर्शी सिलेंडर