करंट की चपेट में आने से पति की मौत, बचाने गई पत्नी भी झुलसी, हालत गंभीर
चित्रकूट में खेत में काम करते वक्त करंट की चपेट में आने से किसान कू मौत हो गई। पति को बचाने की कोशिश में पत्नी भी झुलस गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बांदा, एजेंसी। बांदा से सटे चित्रकूट जिले के राजापुर क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने रविवार को बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के हरदौली ग्राम पंचायत के रमपुरिया पतेरे डेरा मजरे का निवासी किसान श्यामसुंदर सिंह (40) पत्नी रन्नो के साथ शनिवार को खेत में खाद डाल रहा था। इसी दौरान सिंह खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए।
पुलिस ने बताया कि रन्नो जब सिंह को बचाने पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गयी। परिजन दोनों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी रन्नो का इलाज प्रयागराज के एक अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम कराने के बाद किसान के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और आश्रितों को सरकारी मदद दिए जाने की कार्रवाई के लिए विद्युत विभाग को सूचित किया गया है।