कानपुर, एबीपी गंगा। जिले में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिल दहला देने वाली ये घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर की है। किसान की लाश सुबह खेतों में पड़ी मिली। मृतक की पहचान गांव के ही हरी बाबू के रूप में हुई है। हरी बाबू की लाश जब खेत में पड़ी मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि हरी बाबू की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में परिजनों ने बड़ा खुलासा किया।


परिजनों ने हरी बाबू की हत्या का आरोप चार भाइयों प्रताप सिंह, महेश, दिनेश और अमर पर लगाया है। परिजनों ने बताया कि खड़ंजे में भैंस बांधने को लेकर उनकी विवाद हो गया था जिसके बाद दबंगनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तहरीर पर चार भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।