रायबरेली. यहां ट्यूबवेल का गड्ढा साफ कर रहे किसान की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. बरसात के बाद ट्यूबवेल के गड्ढे में मिट्टी भर गई थी जिससे पंखा सही नहीं हो पा रहा था लिहाजा पंखा सही करने के लिए किसान मिट्टी साफ कर रहा था. पत्नी के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने निकाल कर अस्पताल भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला गदागंज थाना क्षेत्र के सेलरहा गांव का है.
मलबे में दब गया किसान
जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सेलरहा मजरे बासी परान निवासी राकेश कुमार निजी ट्यूबवेल के गड्ढे को खोदकर मिट्टी साफ कर रहा था. मिट्टी साफ करके पंखा सही करने गया था. तभी भरभरा कर मलबा किसान के ऊपर गिर गया. जिससे किसान उसी गड्ढे में मलबे के नीचे दब गया. किसान के दबने से उसकी पत्नी चीखने चिल्लाने लगी. जिस पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी और मिट्टी खोदकर किसान को बाहर निकाला. परिजनों ने आनन-फानन में किसान को सीएचसी डलमऊ में ले जाकर भर्ती कराया.
भर्ती कराए गए किसान को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत की खबर सुनकर पत्नी उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक अपने पीछे दो बच्चे रितेश और हितेश को छोड़ गया. मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई.
किसान की कुएं में दबने की सूचना पर गदागंज पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीण किसान को अस्पताल लेकर जा चुके थे और वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. फिर गदागंज पुलिस अस्पताल पहुंची और किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये रायबरेली भेजा गया. किसान की मौत पर सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने दुख व्यक्त किया और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें.