बांदा, एजेंसी। नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में दो दिन पहले दबंगों के हमले में घायल 64 वर्षीय किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।


पुलिस अधिकरी ने बताया कि 'मंगलवार की शाम मवई बुजुर्ग गांव में दुकान को लेकर हुए विवाद में एक किसान परिवार पर उसके पड़ोसियों ने हमला कर दिया था, जिसमें रामकिशुन (64), उसका भाई राजाराम (50) और महिला अशोका बाई (46) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बृहस्पतिवार को रामकिशुन की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।'


पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब किसान की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या की धारा-304 भी लगाई जाएगी।'


उन्होंने बताया कि, 'पोस्टमार्टम कराने के बाद रामकिशुन का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल राजाराम और उसकी पत्नी अशोका बाई का उपचार चल रहा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।'