UP News: आगरा ज़िले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव रीछापुरा में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर के रोटावेटर पर बैठे एक किसान की अचानक उसमें फंस जाने से मौत हो गई.


संतुलन बिगड़ जाने से गिर गया था किसान


पुलिस ने बताया कि रीछापुरा गांव का रहने वाला 40 वर्षीय किसान प्रदीप सिंह उर्फ दरोगा बुधवार देर शाम गांव के ही रोटावेटर से खेत की जुताई करा रहा था. जुताई के दौरान वह ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर पर बैठा था और अचानक झटका लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया.


किसान के दोनो पैर कट गए थे


घटना में रोटावेटर में फंसने से किसान के दोनों पैर कट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह ले जाया गया.


अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना जैतपुर के निरीक्षक विपिन गौतम ने बताया कि पुलिस ने मृतक किसान का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Upasana Singh: डॉक्टर बनने का सपना था फिर कैसे एक्ट्रेस बन गईं उपासना सिंह? जानिए कपिल शर्मा की 'बुआ' की अनोखी कहानी


Rani Chatterjee: कभी वजन को लेकर ट्रोल होने वाली रानी चटर्जी की आज है लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग, देखते हैं रानी चटर्जी का


UP Election 2022: अखिलेश यादव के साथ के लिए शिवपाल यादव सब छोड़ने को तैयार, बोले- दूसरे राज्य भेज देना


Akhilesh Yadav अगूंठा छाप हैं, इतिहास का नहीं पता- Jinnah वाले बयान पर Asaduddin Owaisi भड़के