पीलीभीत. पीलीभीत में धान खरीद को लेकर खाद्यन्न माफिया व राइस मिलर्स की मिलीभगत के चलते किसानों की धान खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं जा रही है. आलम यह है कि परेशान किसान ट्रैक्टर ट्रालियों पर मंडी में धान क्रय करने के लिए रात रात भर चारपाई डालकर पहरा दे रहे हैं. ऐसे में उनके धान को क्रय केंद्र खरीद नहीं कर रहे, तो वहीं, बंदरों व आवारा सुअर के पैरों तले किसान की खून पसीने के मेहनत कुचलती नजर आ रही है. किसानों की धान खरीद को लेकर जब जिलाधिकारी पुलकित खरे से बात की गई तो उन्होंने हेल्पलाइन नंबर सहित अपने नंबरों का भरोसा जताते हुए किसान के हित के लिए अधिकारियों को तैयार बताया. लेकिन हकीकत कुछ और ही है.


चर्चा में आये थे डीएम


आपको याद होगा कि मंडी परिसर में कुछ दिन पहले यहां धान खरीद को लेकर किसानों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों पर खरीद न किए जाने पर चार केंद्र प्रभारियों को निलंबित कर डिप्टी आरएमओ सहित मंडी सचिव को जमकर फटकार लगाई थी. डीएम किसानों के बीच सुपर हीरो का रोल कर ले गए ,जिसको लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे को रक्षा मंत्री की तारीफ के बाद काफी चर्चा में रहने लगे.


बिचौलिये और माफियाओं के आगे लाचार किसान


लेकिन सात दिनों के बाद अब मंडियों का हाल यह हो चला है कि खून पसीने से सींच कर लाई गई किसानों की धान की उपज को किसान ट्रैक्टर ट्रालियों पर रखकर रात रात भर चारपाई कम्बल के सहारे अपने धान को क्रय करने के लिए दिनों दिन हफ़्तों से इंतजार कर रहा है. लेकिन जिले में करीब 168 क्रय केंद्रों से लेकर किसानों की धान खरीद माफियाओं व राइस मिलर्स बिचैलियों के आगे काम नहीं आ रही. जिसको लेकर देश का अन्नदाता अपनी फसल की लगाई लागत का मूल्य भी नहीं ले पा रहा है.


जिले के बड़े खाद्यान्न माफिया व राइस मिलर्स आढ़तियों के साथ मिलकर किसानों का धान औने पौने दामों में खरीद कर सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों की फ़र्जी बही खाता लगा कर खाद्य विपणन विभाग के आधिकरी से सांठगांठ कर करोड़ों समेटने में लगे हैं,. यह हम नहीं, परेशान किसान खुद चिल्ला कर दर्द बयां कर रहे हैं. जिसको लेकर बिलसंडा की उपमंडी में किसानों में सुरेंद्र नाम के खाद्यान्न माफिया की गाड़ी का घेराव कर डीएम से किसानों का धान औने पौने दामों में खरीदने के लिए दबाव बना रहा था, जिसे लेकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत कराते हुए किसानों का धान क्रय करने का आश्वासन दिलाया.


क्या कहना है डीएम का


डीएम पुलकित खरे ने बताया कि जितने भी हमारी मंडी में क्रय केंद्र हैं, उन्हें आदेशित किया गया है कि वह अपने सीमा के अनुसार जितने काटे हैं, मानक के अनुसार धान क्रय करें. अगर किसी किसान को परेशानी आ रही है तो कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत करें और मंडी में अधिकारी भी तैनात हैं. शासन के अनुसार धान खरीद होगी. अगर लेनदेन करके धान खरीदा जा रहा है तो किसान कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत करें.


ये भी पढ़ें.


पीलीभीत: वरुण गांधी के वायरल ऑडियो पर मचा बवाल, पार्टी विधायक ने सांसद को जमकर सुनाई खरी खोटी