पीलीभीत, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के समय पीलीभीत में एक बार फिर बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है। यहां खेत पर काम कर रहे एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। किसी तरह ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसान के शव को बाघ से बचाया।


घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए नहीं जाने दिया और जमकर हंगामा किया। घटना थाना गजरौला क्षेत्र के माला रेंज की है।


बता दें बीते 21 मार्च को इसी जगह पर बाघ ने महिला को अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद से लगातार बाघ की चहल कदमी से इलाके में दहश्त का माहौल है। बीते दिनों जंगल के किनारे बाघ का घूमते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको लेकर वन विभाग की टीम ने सतर्कता नहीं बरती और एक बार फिर किसान की बाघ के हमले में मौत हो गई।



पूरे मामले पर सीओ सिटी ने बताया कि मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं। पास के खेतों में बाघ है लेकिन ग्रामीण शव को नहीं ले जाने दे रहे हैं। बाघ किसी और पर भी हमला कर सकता है।