सुलतानपुर में जंगली सुअर के हमले में एक किसान की मौत, दो घायल
यूपी के सुल्तानपुर जिले में जंगली सुअर ने किसानों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक किसान की मौत हो गई जबकि दो किसान घायल हुए हैं. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जंगली सुअर को पीट-पीटकर मार डाला.
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बुधवार को जंगली सुअर के हमले में एक किसान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. आनन फानन घायल किसानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से मृतक किसान के घर कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों ने जंगली सुअर को मार डाला मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सिरवारा गांव का. गांव के रहने वाले राम चन्द्र कोरी सुबह खेत की ओर गए थे, जहां जंगली सुअर ने इन पर हमला बोल दिया. इस घटना में घायल राम चन्द्र कोरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सुअर ने गांव के समर बहादुर सिंह और शैलेन्द्र सिंह पर भी हमला बोल दिया जिसके चलते दोनों घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जंगली सुअर को पीट-पीटकर मार डाला.
ये भी पढ़ें: