Farmer Murder In Unnao: फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मिट्ठूखेड़ा गांव में शनिवार रात किसान की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद पड़ोसी मौके से फरार हो गया. पड़ोसी ने घर के बाहर बैठे किसान की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि दोनों के बीच विवाद होने पर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश कर रही है. मृतक किसान कस्बा ऊगू का रहने वाला था. अविवाहित अधेड़ राम खेलावन के साथ लंबे समय से मां राजरानी भी रह रही थी. किसान ने पड़ोसी गांव मिट्ठूखेड़ा में रहने के लिए मकान बनवाया था.


कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर किसान की हत्या


शनिवार रात घर के बाहर बैठे किसान की पड़ोसी ज्ञानी पुत्र विदई से कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि ज्ञानी ने कुल्हाड़ी से रामखेलावन की गर्दन पर दो बार हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से किसान ने मौके पर दम तोड़ दिया. गर्दन पर हमला करने के बाद ज्ञानी भाग निकला. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों से मिली सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश पाठक मय फोर्स के साथ पहुंचे. बताया जा रहा है कि राम खेलावन और ज्ञानी दोनों अच्छे दोस्त थे.


दोस्त वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार


आए दिन दोनों का एक साथ खाना पीना भी हुआ करता था. किसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. गुस्से में ज्ञानी ने कुल्हाड़ी से रामखेलावन की गर्दन पर दो बार हमला कर दिया. हमले में घायल किसान की मौके पर मौत हो गई. राम खेलावन किसानी के साथ बच्चों को पढ़ाने का काम भी करता था.अविवाहिता राम खेलावन की दो विवाहित बहनें हैं. पुलिस के मुताबिक बहनों को घटना की सूचना दे दी गई है. 


UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत की मुलाकात, सीएम के साथ देखेंगे 'जेलर' फिल्म