किसानों की भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर नरेश टिकैत ने उपराष्ट्रपति की तारीफ की, सीएम योगी पर दिया बड़ा बयान
UP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा 'कई दिनों से किसानों का धरना चल रहा है, किसानों की भूमि अधिग्रहण की बात है, मुआवजे की बात है, उस पर सरकार बैठकर बात करे.
Muzaffarnagar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर किसान नेता नरेश टिकैत का कहना है कि, कई दिनों से किसानों का धरना चल रहा है, किसानों की भूमि अधिग्रहण की बात है, मुआवजे की बात है, उस पर सरकार बैठकर बात करे. उन्होंने परसों 7 दिन का समय दिया था लेकिन कल उन्होंने कार्रवाई कर दी. सरकार की नीति अच्छी नहीं लग रही. नरेश टिकैत ने कहा कि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी का बड़ा अच्छा बयान आया है. इससे किसानों को राहत मिली है. नरेश टिकैत ने कहा कि, उपराष्ट्रपति हैं, उन्हें भी कमेटी में लेना चाहिए, राजनाथ सिंह को भी लेना चाहिए, प्रभावित किसान भी समिति में शामिल करना चाहिये. हम चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए.''
नरेश टिकैत ने आगे कहा कि, 'हम देश के विकास में बाधा नहीं बनते हैं, लेकिन अपना विनाश कर देश का विकास हो वो भी तो अच्छा नहीं है.' नरेश टिकैत ने कहा कि, हर किसी निगाह किसाों की जमीन पर टिकी हुई है और मानसिकता छोड़नी पड़ेगी. पूरे देश में नेशनल हाईवे किसानों की जमीन पर बने हुए हैं. हमारी जमीनों को औने-पौने दामों में जबरदस्ती ली जा रही है. इससे हम खुश नहीं है.
#WATCH | Muzaffarnagar, UP: On Vice President Jagdeep Dhankhar's statement, Farmer leader Naresh Tikait says, " Protest is going on since many days now, govt should sit and talk about the remunerations, they had given 7-day time day before yesterday but yesterday they took… pic.twitter.com/14jqdDV0jK
— ANI (@ANI) December 4, 2024">
नरेश टिकैत ने की सीएम योगी की तारीफ
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि, अच्छा बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहल की. अगर ये पहल और पहले हो जाती तो हमें धरना देने की क्या जरूरत है, न ही दिल्ली कूच करने की जरूरत है. इधर ग्रेटर नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा में महापंचायत का आयोजन किया गया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने देश भर के किसानों ने इसमें शामिल होने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के दौरे के बीच हाउस अरेस्ट किए गए कांग्रेसी, लखनऊ में विधायक घर में ही बंद