नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमले को लेकर किसान नेता आक्रोशित हैं. सरकार को घेरते हुये किसान नेता बलबीर सिंह ने कहा कि इससे पहले ओडिशा में हमला करवाया गया, जिसमें आरएसएस और बीजेपी के लोग शामिल हैं. अब अलवर में हमला हुआ. उन्होंने कहा कि ये साफ हो गया है कि, हमला करने वाले एबीवीपी या आरएसएस के लोग हैं. किसान नेता बलबीर सिंह चेतावनी के अंदाज में कहा कि, अगले महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में संसद की तरफ फिर मार्च किया जाएगा.


यही नहीं, सिंह ने कहा कि पांच अप्रैल को एफसीआई के दफ्तरों के सामने धरना दिया जाएगा.





अलवर में हुआ था हमला


गौरतलब है कि, शुक्रवार को राकेश टिकैत पर अलवर जिले में हमला किया गया था. घटनाक्रम के तहत राकेश टिकैत ने हरसौली और बानसूर में किसान सभा को संबोधित किया था. वहीं, हरसौली से बानसूर जाते समय ततारपुर चौराहे पर उनके काफिले पर पथराव किया गया, साथ ही लाठियों से गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे. इस घटना के बाद टिकैत ने कहा था कि, अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था.


ये भी पढ़ें.


बिजनौर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 लग्जरी कारें बरामद, 13 गिरफ्तार