Lucknow: संयुक्त किसान मोर्चा आज लखनऊ में भरेगा हुंकार, महापंचायत में MSP कानून सहित आगे की रणनीति का होगा ऐलान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज किसान महापंचायत का आह्वान किया गया है. इस पंचायत में MSP गारंटी वाले कानून के साथ ही गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' की गिरफ्तारी की मांग उठेगी.
![Lucknow: संयुक्त किसान मोर्चा आज लखनऊ में भरेगा हुंकार, महापंचायत में MSP कानून सहित आगे की रणनीति का होगा ऐलान Farmer Mahapanchayat in Lucknow today, will raise demand of MSP law and arrest of Minister of State for Home Lucknow: संयुक्त किसान मोर्चा आज लखनऊ में भरेगा हुंकार, महापंचायत में MSP कानून सहित आगे की रणनीति का होगा ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/6ea152c809c9d8b0fd26df7faeea06ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kisan Mahapanchayat Lucknow: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद पिछले एक साल से अधिक समय से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने लखनऊ में आज किसान महापंचायत का आह्वान किया है. ये महापंचायत लखनऊ में इकोगार्डन (पुरानी जेल)बंगला बाजार में आयोजित की गई है जो सुबह 10 बजे शुरू होगी. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल समेत कई किसान नेता शिरकत करेंगे.
किसानों की मांग MSP की गारंटी देने वाला कानून बने
इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा भविष्य की रणनीति पर विचार करेगा. इसके बाद 26 नवंबर को गाजीपुर बार्डर पर किसानों की बैठक होगी. केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बावजूद किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाला कानून और लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' की गिरफ्तारी नहीं करती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
किसान नेता राकेत टिकैत ने ट्वीट कर ये कहा
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत के लिए किसानों से आने की अपील करते हुए 'चलो लखनऊ-चलो लखनऊ' नारे के साथ रविवार को ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘‘सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली एवं बनावटी हैं. इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है. कृषि एवं किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाना सबसे बड़ा सुधार होगा.' रविवार को टिकैत ने कहा कि रैली का सबसे बड़ा मुद्दा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग है.इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दे हैं.
ये भी पढ़ें
Sehore News: सीहोर में आबकारी विभाग की छापेमारी, 10 जगहों से कई लीटर कच्ची शराब जब्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)