गाजियाबाद. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को 100 दिन हो गए हैं. नए कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन की तस्वीर गाजीपुर बॉर्डर पर बदल रही है. किसान गाजीपुर बॉर्डर पर लंबे समय से बैठे हुए हैं. सर्दी में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे. ऐसे में आंदोलन लंबा चलने वाला है, तो गर्मियों की तैयारी की जा रही हैं.


धीरे-धीरे अब गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. गाजीपुर बॉर्डर पर अभी तक टेंट में रहने वाले किसान अब छप्पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं. गर्मी को देखते हुए समान आ गए हैं, मार्च माह में भीषण गर्मी पड़ती है, अब झोपड़ी नुमा घर बनाया जा रहा है.


किसान बता रहे हैं कि इसमे गर्मी नही लगती है. किसान नेताओं ने भी कहा है आंदोलन लंबा चलेगा. ऐसे में यहीं कोल्हू लगाकर गन्ने से रस निकाला जाएगा और गर्मी के सारे इन्तजाम किए जा रहे है. वहीं कई किसानों का मानना है कि बदलते मौसम के साथ ही गर्मी के बढ़ने पर कूलर पंखे सब आएंगे.


किसान मूर्तिकार की तस्वीर
नई कृषि बिल में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की बात कही गई है. जिससे की अब खेती पर कॉरपोरेट जगत का प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं किसान नेताओं ने इसका विरोध जताने के लिए एक मूर्ति बनवाई है, जिसमें किसान को खेत में हल चलाते हुए देखा जा सकता है. वहीं उशके साथ ही कॉरपोरेट जगत को उसे चलाते हुए भी देखा जा सकता है.


होली की तैयारी करते किसान
गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन लंबा चलने वाला है ऐसे में होली की भी तैयारी यहां पर की जा रही है. किसानों ने यहां पर होली भी लगा ली है और होली समारोह स्थल का बैनर भी लगा दिया है. जिसमें यहां पर होली के सारे कार्यक्रम का ब्यौरा है. किसान नेता NH-9 पर होली की तैयारियां कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि पूरी तैयारी है और यहां पर क्रिसमस डे भी मनाया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः


जहां गलत हो रहा हो वहां बिल्कुल चुप मत रहिए..- महिलाओं को लेफ्टिनेंट जनरल Madhuri Kanitkar का संदेश


Bihar News: चोरी की मोबाइल के साथ पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान