बागपत, एबीपी गंगा। दोघट थानाक्षेत्र के नंगला कनवाड़ा गांव में मंगलवार को खेतों की तरफ जा रहे किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे जमीन की रंजिश बताई जा रही है। सूचना पर दोघट थाना पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और तो लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


मृतक किसान यशवीर उर्फ यशपाल (35) पुत्र धर्मपाल निवासी नंगला कनवाड़ा है। परिजनों के मुताबिक यशवीर बाइक पर अपने खेत जा रहा था। रास्ते में पहले से खड़ी एक महिला समेत चार लोगों ने उसे घेर लिया और फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या की वारदात से गांव में दहशत का माहौल है।



पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यशवीर के चचेरे भाई योगेश की तहरीर पर महावीर पुत्र सेवाराम, सावित्री पत्नी ब्रह्मपाल, प्रवीण नरदेव पुत्रगण ब्रह्मपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी महावीर को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता चला है कि यशवीर के चचेरे भाई योगेश व पड़ोसी महावीर के बीच वर्ष 2009 से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसकी पैरवी यशवीर कर रहा था। उसी रंजिश के कारण यशवीर को रास्ते से हटा दिया गया। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।