बागपत: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन खून खराबे का दौर शुरू हो गया है. बागपत के किरठल गांव में ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दिन निकलते ही अधेड़ किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने का आरोप कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल और उसके तीन साथियों पर लगा है. वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है और दहशत का माहौल है.


किसान के बेटों पर भी की फायरिंग
रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में 52 वर्षीय इरशाद शनिवार सुबह अपने बेटे मेहंदी हसन, सद्दाम और अखलाक के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खेत में गन्ना छीलने गया था. इरशाद के बेटे गन्ना छीलने लगे और जबकि इरशाद ट्रैक्टर ट्रॉली के पास खड़ा हो गया. इसी दौरान कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल, सतेंद्र मुखिया, सुभाष उर्फ छोटू और एक अज्ञात युवक गन्ने के खेत से निकलकर आए और इरशाद की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसके इरशाद के बेटों पर भी फायर किए, लेकिन वो हमले में बच गए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गन्ने में खेत में घुसकर फरार हो गए.


इरशाद से रंजिश रखने लगा था धर्मेंद्र
सुभाष और सतेंद्र मुखिया भी धर्मेंद्र के पास ही रहते हैं और दोनों धर्मेंद्र के साथी हैं. पिछले दिनों से धर्मेंद्र किरठल इरशाद को अपने पक्ष में करने का दबाव बना रहा था, लेकिन उसने धर्मेंद्र के पास जाने से मना कर दिया था. इसी के बाद से धर्मेंद्र इरशाद से रंजिश रखने लगा था और इसी कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है.


मां जिला पंचायत सदस्य और पत्नी है गांव की प्रधान
कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र की मां सुरेश देवी वॉर्ड पांच से जिला पंचायत सदस्य है और पत्नी सुदेश देवी किरठल गांव की प्रधान है. धर्मेंद्र इस बार भी जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. उधर, इसी साल अक्टूबर माहीने में पुलिस-प्रशासन ने धर्मेंद्र की लाखों रुपए की संपत्ति को कुर्क करते हुए तीन मकानों पर सील कर दिया था. धर्मेंद्र के घर के बाहर संपत्ति कुर्क होने का बोर्ड भी लगा है. शातिर अपराधी धर्मेंद्र के खिलाफ 45 से ज्यादा हत्या, लूट, जानलेवा हमला, रंगदारी, अपहरण जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.



ये भी पढ़ें:



यूपी: राज्य सरकार ने जारी किया 2021 की छुट्टियों का कैलेंडर, होंगे 25 सार्वजनिक अवकाश, ये रही लिस्ट


यूपी: कर्ज के दबाव से युवक ने रची लूट की झूठी कहानी, पांच घंटे तक हाथ-पांव मारती रही पुलिस, ऐसे हुआ पर्दाफाश