फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जमीनी रंजिश के चलते किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. किसान की दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में हड़कंप मंचा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जमीन को लेकर चल रही थी रंजिश
कायमगंज कोतवाली छेत्र के मोती नगला निवासी सर्वेश यादव बुधवार सुबह अपने खेतों से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले देवेंद्र यादव से आमना सामना हो गया. मृतक सर्वेश यादव का देवेंद्र यादव से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. दोनों में आमना सामना होते ही विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ा की दोनों के परिजन भी मौके पर आ गए और दोनों तरफ से पथराव होने लगा.
सिर पर लगी गोली
देखते ही देखते देवेंद्र यादव ने नाजायज असलहे से फायरिंग शुरू कर दी. देवेंद्र यादव की एक गोली सीधे सर्वेश यादव के सिर पर लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली लगते ही देवेंद्र यादव परिजनों सहित फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और सर्वेश यादव को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: