रायबरेली, एबीपी गंगा। जगतपुर थाना क्षेत्र के छोटी करौती गांव में शनिवार को मेड़ के विवाद को लेकर एक युवक ने किसान की हत्या कर दी। हमले के दौरान बीच बचाव करने आए लोगों को भी युवक ने फावड़ा लेकर दौड़ा लिया। सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
गांव का ही रहने वाला गणेश (45) पुत्र राम बहादुर शनिवार को खेतों में खाद डालने गया था। काम खत्म करने के बाद वो वहीं पेड़ के नीचे आराम करने लगा। तभी गांव का हरकेश पुत्र जगदीश पीछे से आया और फावड़े से गणेश पर हमला कर दिया। किसान जब तक कुछ समझ पाता, तब तक युवक ने उस पर ताबड़तोड़ चार वार कर दिया।
यह देख पास के खेतों में काम कर रहे रवि और महेश मदद के लिए दौड़े। मगर हरकेश ने उन्हें भी मारने के लिए दौड़ा लिया। दोनों भागकर गांव पहुंचे और पूरा प्रकरण गणेश के घरवालों को बताया। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी गई। मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हरकेश मौके से फरार हो गया।
हरकेश और गणेश के खेत अगल-बगल हैं। बताते है कि दोनों के बीच मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को हरकेश मेड़ की छटाई कर रहा था। जिसका गणेश ने विरोध किया था। जिसके बाद हरकेश वहां से चल गया था, मगर कुछ देर बाद वह वापस लौटा और गणेश पर हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप यादव ने बताया कि गणेश के भाई की तहरीर पर हरकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।