Farmer Protest: किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे थे, जिसकी वजह से कई घंटे जाम में लोग फंसे रहे. हालांकि कई घंटों के प्रदर्शन के बाद सोमवार को किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत के लिए एक बैठक हुई. इसमें किसानों की मांगो को सरकार तक पहुंचाने की बात कही गई और किसानों को भरोसा दिलाया गया की जल्द ही उनकी माँगो पर सरकार अपना फैसला सुनाएगी. 


लेकिन किसानों ने शर्त रखी की जबतक उनकी मांगे मान नहीं ली जाती तबतक उनका आंशिक धरना जारी रहेगा. किसानों के आंशिक धरने के लिए प्रशासन ने उन्हें दलित प्रेरणा स्थल दिया. जहां सोमवार शाम से किसान धरना दे रहे थे, लेकिन सुबह से किसानों की संख्या बढ़ने लगी और किसानों ने प्रशासन के सामने एक मांग रखी की उनके जिन-जिन साथियों को जगह-जगह रोका गया है उन्हें भी दलित प्रेरणा स्थल लाया जाए. 


किसानों से धरना खत्म करने के लिए कहा
इसको लेकर प्रशासन ने किसानों की मांग ठुकरा दी, जिसके बाद प्रशासन को जानकारी मिली कि किसान इसके विरोध में प्रोटेस्ट की तैयारी कर रहे हैं. जब प्रोटेस्ट की जानकारी मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी दलित प्रेरणा स्थल पहुंचे और किसानों को धरना खत्म करने के लिए कहा. 


जिसका किसानों ने विरोध किया और किसान नेताओं ने कहा जबतक हमारी मांगे मान नहीं ली जाती तबतक हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे. किसानों और पुलिस में धरना खत्म कराने को लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने धरना दे रहे सभी किसानों को हिरासत में ले लिया और धरना स्थल को खाली कराकर वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया. 


वक्फ के दावे के बीच छात्रों का विरोध जारी, उदय प्रताप कॉलेज परिसर में किया हनुमान चालीसा का पाठ


लेकिन अभी भी धरना स्थल पर किसानों के वाहन और ट्रैक्टर ट्राली खड़े हैं, उनका समान अभी भी धरना स्थल पर मौजूद है. रना स्थल पर भंडारे की तैयारी चल रही थी आटा मला हुआ रखा है, सब्जी कटी हुई रखी है. कई सिलेंडर रखे हुए हैं क्यों की किसानों को उम्मीद थी कि भारी संख्या में उनके किसान साथी पहुंचने वाले हैं. लेकिन किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया और उनके इरादे कामयाब होते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.