Noida Farmer Protest: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों ने गुरुवार 8 फरवरी 2024 को दिल्ली के लिए कूच शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस की कोशिश है कि वह उन्हें रोक सके. किसानों ने स्पष्ट कहा है कि वह संसद का घेराव करेंगे. किसान, मुआवजा-नौकरी सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा. चिल्ला बॉर्डर पर जाम के हालात हैं.
दिल्ली से सटे नोएडा के किसान संगठन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आज दिल्ली कूच कर रहे हैं . सभी किसान आज दोपहर 1 बजे महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा कर चिल्ला बॉर्डर की तरफ पैदल मार्च करते हुए और अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ आगे बढ़ रहे हैं .नोएडा से लेकर चिल्ला बॉर्डर तक जगह जगह ट्रैफिक जाम है.
किसानों का आरोप है कि NTPC ने अलग अलग किसानों को समान मुआवजे की जगह अलग अलग मुआवजा दिया गया. वहीं 81 गांव के किसान नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ धरना दे रहे हैं. किसानों की मांग है कि 10% प्लॉट नोएडा प्राधिकरण ने अपने नाम कर लिया है उसे वापस दे.
किसानों का आरोप
- NTPC के मुआवजे में एक नीति नहीं
- NTPC का अलग-अलग रेट पर मुआवजा
- नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया गया
- नोएडा अथॉरिटी ने 10% प्लॉट वापस लिए
- अंसल बिल्डर ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया
Lok Sabha Election 2024: UP में टूटा गठबंधन! सपा नेताओं ने दिए संकेत, जयंत चौधरी के लिए बन गई नई राह
किसानों की मांग है कि लिखित समझौते को लागू किया जाए. इन सबके बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि किसानों के विरोध के दो साल बाद भी एमएसपी की गारंटी वाला कोई कानून नहीं लाया गया है. एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान 13 फरवरी को एक बार फिर दिल्ली मार्च करने जा रहे हैं. मैंने सरकार से एमएसपी गारंटी पर कानून लाने की मांग की है.”