Farmer Protest Highlights: बेनतीजा रही किसानों और नोएडा पुलिस कमिश्नर की मीटिंग, इन जगहों पर जारी रहेगा प्रदर्शन

Noida Farmer Protest Highlights: बीकेपी नेता सुखबीर यादव ‘खलीफा’ ने कहा, महामाया फ्लाईओवर से किसान अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली स्थित संसद की ओर मार्च करेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 08 Feb 2024 11:38 PM
बेनतीजा रही किसानों और नोएडा पुलिस कमिश्नर की मीटिंग

सूरजपुर पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में हुई किसानों और नोएडा पुलिस कमिश्नर के बीच हुई मीटिंग बेनतीजा रही. जो भी फैसला होगा वो संसद सत्र के खत्म होने के बाद ही होगा. संभव है कि 11 तारीख के बाद ही हाई लेवल कमेटी बनाई जाए जो किसानों की मांगों पर समाधान निकालने की कोशिश करेगी. आज की मीटिंग सिर्फ किसानों और नोएडा कमिश्नर के साथ हुई है. इस मीटिंग में नोएडा अथॉरिटी की ओर से कोई नहीं आया. अभी किसानों का धरना नोएडा अथॉरिटी ऑफिस पर, NTPC ऑफिस पर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस पर और अंशल बिल्डर के खिलाफ बोडाकी गांव में जारी रहेगा.

अब 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे किसान

देश भर के किसान 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे और जनता के तमाम तबकों से अपील करेंगे कि वह आंदोलन को समर्थन दें. हालांकि मंत्रियों ने कहा कि केंद्र सरकार बातचीत जारी रखना चाहती है, मगर कोई अगली मीटिंग की तारीख नहीं दी है. तीन केंद्रीय मंत्रियों और पंजाब के  मुख्यमंत्री से मीटिंग के बाद किसान नेताओं ने कहा की वे दिल्ली कूच करेंगे. मीटिंग के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल  ने कहा की उनका 13 फरवरी का दिल्ली कूच का कार्यक्रम अभी भी है.

सूरजपुर पुलिस कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान परिषद के सदस्य

भारतीय किसान परिषद के साथ दूसरे संगठन के लोग सूरजपुर पुलिस कार्यालय पहुंचे. वहीं किसान अपनी मांगो को लेकर नोएडा पुलिस कमिश्नर, डीएम और अन्य अधिकारी के साथ बातचीत करेंगे.

किसानों के साथ मीटिंग के लिए पहुंचे सीएम भगवंत मान

तीनों केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में किसानों के साथ मीटिंग के लिए पहुंचे. किसान नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही पहुंच चुके हैं और मीटिंग शुरू होने वाली है.

हम झूठे आश्वासन के साथ नहीं है- सुखबीर खलीफा

भारतीय किसान परिषद अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि हम रोड खाली कर के अपने-अपने धरने की जगह पहुंच रहे हैं. हम झूठे आश्वासन के साथ नहीं हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्ली दूर नहीं है. कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में  किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन मिला है. किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग के लिए बुलाया है.

5 घंटे बाद एक्सप्रेस-वे से हटे किसान

अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान 5 घंटे बाद किसान एक्सप्रेस-वे से हट गए हैं. हाइलेवल कमेटी के गठन के आश्वासन पर एक्सप्रेस से किसानों का धरना खत्म हुआ है. कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन मिला है. किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग है.

किसानों के साथ मौके पर सभी को बैठाकर शान्तिपूर्वक वार्ता

नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- नोएडा पुलि के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा किसानों के साथ मौके पर सभी को बैठाकर शान्तिपूर्वक वार्ता चल रही है एवं शान्तिपूर्वक समाधान कराया जायेगा. यातायात को डायवर्ट कराया गया है एवं यातायात इस समय सामान्य चल रहा है. शान्ति व्यवस्था कायम है.

किसानों पर नजर रखने के लिए टॉवरों पर सीसीटीवी कैमरे

13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच की चेतावनी को देखते हुए जींद में पुलिस ने नाकेबंदी का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. जीन्द पुलिस का दावा है किसानों को किसी भी कीमत पर दिल्ली नहीं जाने देंगे. पंजाब के किसानों को हरियाणा की सीमा से पहले ही रोकने के लिए बॉर्डर पर लोहे और कंक्रीट के काफी संख्या में बैरिकेट्स भेजे जा रहे है. जींद और साथ लगते जिलों के किसानों को रोकने के लिए जींद के जुलाना में भी भारी मात्रा में बैरिकेट्स भेजे गए है.  किसानों पर नजर रखने के लिए टॉवरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है. यहाँ पर पैरामिलिट्री के साथ रोहतक और जींद पुलिस साँझा नाका लगाएगी. पैरामिलिट्री फोर्स के आज रात तक जींद पहुंचने की उम्मीद है.

पुलिस की हर गाड़ी पर निगाह

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली-नोएडा सीमा पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान वाहनों की जांच के बाद ही रवाना किया जा रहा है. इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.

नोएडा की तरफ ट्रैफिक जाम

किसान धरने की वजह से नोएडा की तरफ ट्रैफिक जाम है. नोएडा सेक्टर 15 में लंबा ट्रैफिक जाम है.

राकेश टिकैत पहुंचे

किसान नेता राकेश टिकैत दोपहर में ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनकारियों के समूह में शामिल हुए, जहां उनके संगठन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सदस्य स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसान

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि या तो उनकी मांगे तत्काल मानी जाएं या दिल्ली जाने दिया जाए.

किसानों ने लगाए जेल भरो के नारे

किसानो ने जेल भरो के नारे लगाए. लोगों ने कहा दिल्ली नहीं जाने दिया तो अब जेल में जा रहे हैं

किसानों से बातचीत कर समझाने का प्रयास कर रहे अधिकारी

जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार किसानों से बातचीत कर समझाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले रास्ते को पूरी तरीके से महामाया फ्लाईओवर के बाद बंद कर दिया गया है. सभी गाड़ियों को कालिंदी कुंज की तरफ से डायवर्ट कर दिया गया है.

किसान भी धरने पर बैठ गए हैं

अपनी मांगों को लेकर किसान महामाया फ्लाईओवर से आगे बढ़े, जिन्हें नोएडा जाने वाली सेक्टर-18 फ्लाईओवर से ठीक पहले दलित प्रेरणा स्थल के मेन गेट पर हैवी बैरिकेडिंग करके बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने रोक दिया है. किसान भी धरने पर बैठ गए हैं और दिल्ली जाने की मांग पर अड़े हैं.

किसानों का ये है आरोप 

- NTPC के मुआवजे में एक नीति नहीं 
- NTPC का अलग-अलग रेट पर मुआवजा 
- नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया गया 
- नोएडा अथॉरिटी ने 10% प्लॉट वापस लिए 
- अंसल बिल्डर ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया  

किसानों की ये है मांग

दरअसल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों का अलग अलग जगह पर पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. किसानों की मांग है कि 10% प्लॉट, आबादी का पूर्ण निस्तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार सहित अन्य मांगो को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके बाद लंबे समय से किसानों की लड़ाई लड़ रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने संसद भवन के घेराव का एलान किया है.

पूर्वी दिल्ली पुलिस भी एक्टिव

पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस दिल्ली-नोएडा चिल्ला सीमा के आसपास की स्थिति पर नजर रखे हुए है. किसान अपने मार्च कार्यक्रम पर आगे बढ़ रहे हैं. 

पुलिस ने की ये तैयारी

नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फ़ोर्स, रैपिड एक्शन फ़ोर्स को कई कंपनी की तैनाती है. पुलिस ने कई लेयर बैरिकेड कें इंतजाम किये हुए है. एन्टी रॉयट्स गेर और वज्र वाहन की तैनात के साथ सीमेंट के बड़े बड़े ब्लॉक सड़क पर लाये गए है.


अगर किसान दिल्ली दाखिल होने की कोशिश करते हैं तो इन ब्लॉक्स से सड़क को बंद कर दिया जाएगा जिससे ट्रैक्टर आदि दिल्ली मे दाखिल न हो सके.

अब हम पुलिस से बात नहीं करेंगे- खलीफा

किसानों का नेतृत्व कर रहे  सुखबीर खलीफा ने कहा जब तक हमारे अरेस्ट किए हुए लोगों नहीं छोड़ेंगे तब तक हम अब पुलिस से वार्ता नहीं करेंगे

बैकग्राउंड

Farmer Protest Live Highlights: गौतमबुद्ध नगर के किसानों के संसद तक प्रस्तावित मार्च को देखते हुए नोएडा पुलिस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली से लगी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, किसानों के प्रस्तावित मार्च की वजह से कुछ जगहों पर यातायात के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जबकि किसानों से वार्ता कर प्रस्तावित मार्च को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.


किसानों के दिल्ली मार्च की घोषणा के बाद नोएडा पुलिस दिल्ली से जुड़ी विभिन्न सीमाओं पर सख्ती से जांच कर रही है जिसकी वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और डीएनडी सहित विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है.


पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाओं, किसान चौक और अन्य स्थानों पर बैरियर लगाए जा गए हैं. प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है जिसके कारण यातायात की गति धीमी हो गई है.


उन्होंने कहा कि यातायात को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मी विभिन्न स्थानों पर मौजूद हैं.


भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) के नेतृत्व में किसानों का बृहस्पतिवार दोपहर साढ़े 12 बजे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर एकत्र हुए.


बीकेपी नेता सुखबीर यादव ‘खलीफा’ ने कहा, ‘‘महामाया फ्लाईओवर से किसान अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली स्थित संसद की ओर मार्च करेंगे.’’


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस पहले से ही बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर चुकी है.


पुलिस ने एक यातायात परामार्श जारी करके ट्रैक्टर सवार किसानों के आंदोलन के मद्देनजर यात्रियों को नोएडा और दिल्ली के कई यातायात मार्गों में बदलाव के प्रति आगाह किया है.


नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान दिसंबर, 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले अधिक मुआवजे और विकसित भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.