Farmer Protest: राकेश टिकैत बोले- केंद्र सरकार आज प्रस्ताव देगी, उसके बाद करेंगे तय
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. आज होने वाली छठे दौर की वार्ता रद्द हो गई है. ड्राफ्ट पर चर्चा होगी और आगे फैसला लिया जाएगा. हमें उम्मीद है कि शाम चार पांच बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बीते 2 हफ्तों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सिंघू बॉर्डर जाएंगे जहां वो अन्य किसान नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. टिकैत ने कहा कि सरकार प्रस्ताव देगी उसके बाद देखेंगे क्या करना है. लेकिन कुछ न कुछ तो होगा.
राकेश टिकेट ने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा होगी, बैठक(छठे दौर की वार्ता) रद्द हो गई है. पहली बार सरकार का दस्तावेज सामने आएगा, आगे के आंदोलन की रूपरेखा प्रस्ताव के बाद तय होगी.
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंगलवार को किसानों की बैठक घंटों तक चली. वहीं जानकारी के अनुसार सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया कि कृषि कानून वापस नहीं होंगे. हालांकि, सरकार कानून में कुछ संशोधन कर सकती है.
राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार आज प्रस्ताव देगी, उसके बाद देखेंगे क्या करना है. लेकिन इतना तो तय है कि कुछ न कुछ तो होगा. किसानों की मांग जायज है, किसान मजबूत है इसलिए सरकार बात कर रही है. शाम को हम लोग बैठक करेंगे.
क्या किसान पीछे हटेंगे? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि, किसानों का पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता. इसमें न किसी की हार है और न किसी की जीत. केंद्र सरकार और किसान मिलकर इस मसले को सुलझाएंगे.
किसानों की ताकत सरकार समझ चुकी है, इसलिए 15 दिन में सरकार प्रस्ताव देने को राजी हुई है. सरकार बस बिल वापस ले, इससे कम में कोई समझौता नहीं.
कोविड टीकाकरण के लिए 30 करोड़ भारतीय चिन्हित, जानें, कौन-कौन है शामिल Farmers Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये बॉर्डर रहेंगे पूरी तरह बंद