दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार से समझौता होने के बाद समाप्त होने के बाद अब एक बार फिर से किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है.


जिसके चलते उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और किसानों ने पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा.


UP Covid-19 Vaccination: यूपी में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए क्या है वैक्सीनेशन की गाइडलाइन, जानिए- कितने बच्चों को लगेगी वैक्सीन


राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए वादे को पूरा न करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया है.


जिलाध्यक्ष ने लगाये ये आरोप


जिलाध्यक्ष की मानें तो किसान आंदोलन के दौरान जो केंद्र सरकार ने वादा किसानों से किया था, वह सरकार पूरा नहीं कर पाई है, अगर जल्द ही किसानों के सभी मुद्दों पर सरकार खरा नहीं उतरती तो फिर दोबारा किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा.


बहरहाल किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम अपना एक लिखित ज्ञापन प्रशासन को सौंप कर राष्ट्रपति से जल्द से जल्द किसानों के सभी मुद्दों को पूरा कराने की मांग की है.


इसे भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक