बागपत. यूपी के बागपत जिले में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. किसान की हत्या का आरोप बाप-बेटे पर लगा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं किसान की हत्या के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तमंचे को बरामद कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
किसान की हत्या का मामला रमाला थाना इलाके के जिवाना गांव का है. मृतक किसान रणबीर (40) था. रणबीर ने अपने ही गांव के शौबीर की लगभग 18 बीघा भूमि ठेके पर ले रखी है. पास ही राजकुमार का खेत है. रणबीर और राजकुमार के बीच दो दिन से मेढ़ की घास-फूंस को लेकर विवाद चल रहा था. राजकुमार मेढ़ की घास-फूंस काटकर रणबीर के खेत में फेंक देता था, जिसका रणबीर विरोध करता था. इसी बात को लेकर सुबह भी राजकुमार ने रणबीर के साथ झगड़ा किया था. बीता शाम रणबीर खेत में ईंख की खुदाई करने गया था. रणबीर का भाई खेत में पहुंचा तो हैरान रह गया, उसके भाई का शव खेत में पड़ा हुआ था. गौर से देखा तो उसके सीने में गोली लगी थी.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी रणबीर के घरवालों को दी गई. रणबीर की हत्या के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रणबीर की हत्या का आरोप खेत के पड़ोसी राजकुमार और उसके बेटे विशु पर लगा है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी राजकुमार को गांव से गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके विशु बेटे की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: