गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव खंजरपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जिस समय गांव में एक किसान की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. गोली मारने के बाद बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि, पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है. गांव खंजरपुर में किसान टीटू उर्फ उमेश अपनी पत्नी व पुत्र के साथ रहता था. वह प्रत्येक दिन रात को खाना खाने के बाद घेर में सोने के लिए जाता था. बताया जा रहा है कि टीटू रात 8:40 बजे खाना खाने के बाद सोने के लिए घर से घेर (घर के बाहर अहाता) के लिए निकला.


टीटू के परिजन घर में चारपाई पर बैठे थे. इसी बीच गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनते ही जब लोग घेर में पहुंचे तो टीटू लहू लुहान हालात में चारपाई पर पड़ा था. बदमाशों ने टीटू को क़ई गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. लोगों ने बताया कि टीटू को सात गोली मारी गई हैं.


मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए


वहीं, घटना में एक बात सामने निकलकर आई है कि घटना के समय बदमाशों ने जब टीटू को गोलियों से भूना इस दौरान हाथापाई में बदमाश भी घायल हो गया क्योंकि, घटनास्थल से कुछ दूरी पर बदमाशों के पैरों के निशान के पास से खून दिखाई दिया है, जिसका नमूना एफएसएल की टीम ने ले लिए हैं और जांच के लिए भेज दिए हैं.


ये भी पढ़ें.


 क्या यूपी में फिर लगेगा कोरोना कर्फ्यू? स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दिया बड़ा बयान