यूपी: बांदा में बीमारी और कर्ज से परेशान होकर किसान ने की खुदकुशी, पेड़ लटका मिला शव
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान बीमारी और कर्ज की वजह से परेशान था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बांदा, एजेंसी. उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थानाक्षेत्र के बरेंहड़ा गांव के पतारी पुरवा में बीमारी और कर्ज से परेशान एक बुजुर्ग किसान ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अतर्रा थाना के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र तिवारी ने बताया कि पतारी पुरवा में किसान कल्लू उर्फ रामेश्वर (60) ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
रवींद्र तिवारी ने मृत किसान के बेटे शिवपूजन के हवाले से बताया कि उसका पिता ब्रेन टीबी का मरीज था और लखनऊ में इलाज चल रहा था. साथ ही बैंक का 60 हजार रुपये का कर्जदार था. शिवपूजन ने पुलिस को बताया कि बीमारी और कर्ज अदायगी के नोटिस से परेशान होकर उसके पिता ने आत्महत्या की है.
बांदा जिले से ही अत्महत्या का एक और मामला सामने आया है. गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडेय ने बताया कि सहेवा गांव में रामबाबू (27) ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
शशि कुमार पांडेय ने रामबाबू के पिता के हवाले से बताया कि 10 दिन पहले तीन बेटों के बीच घर और डेढ़ बीघे खेत का बंटवारा किया था, तब से वह अलग रह रहा था. फिलहाल पुलिस के मुताबिक परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए, मामले की गहन जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: